POLITICALBREAKING NEWSHARYANA

Haryana Political News: इस मेयर की जीत ने देश में तोडा रिर्कोड, जानिए कितने मिले मत

बता दे इसके पहले सबसे ज्यादा मतों से जीतने का ये रिकॉर्ड गाजियाबाद में बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दयाल के नाम था। लेकिन इस बार फरीदाबाद की मेयर ने इतने ज्यादा मतों दे जीत दर्ज करवाई है उसका पुराना ध्वस्त हो गया है।

Haryana Political News : Haryana में दो मार्च को हुए हुए चुनाव का बुधवार को परिणाम आ गया है। भाजपा ने मेयर पदों पर मानेसर को छोडकर दमदार जीत दर्ज करवाई है। इतना ही नहीं देश में सबसे ज्यादा मार्जिन के साथ मेयर चुनाव जीतने का रिकॉर्ड फरीदाबाद की मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी ने तोड दिया है। Haryana Political News

 

धुलंडी के मौके पर छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो
Dhulandi: छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो

नगर निगम फरीदाबाद के दो मार्च को हुए चुनाव के दस दिन बाद बुधवार को नतीजे आ गए हैं। भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इतना ही नहीं मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी ने सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाले रिकोर्ड को तोड दिया है।

316852   मतो से की जीत दर्ज: भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी की जीत को लेकर पूरे हरियाणा में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी को 316852 वोटों के अंतर से हराया है। भाजपा प्रत्याशी प्रवीण जोशी को 416927 वोट मिले। जबकि दूसरे नंबर पर रहीं कांग्रेस प्रत्याशी लता रानी को 100075 वोटो से संतोष करना पडा है।

सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे
Breaking News: सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे

तोडा रिकोर्ड: बता दे इसके पहले सबसे ज्यादा मतों से जीतने का ये रिकॉर्ड गाजियाबाद में बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दयाल के नाम था। सुनीता ने 287000 वोटों के अंतर से चुनाव जीता था। लेकिन बुधवार को फरीदाबाद से बीजेपी की प्रवीन बत्रा जोशी ने 316852 मतों से जीत दर्ज नया रिकॉर्ड बना दिया।

मतगणना के लिए बनाए गए थे नौ केंद्र: मतगणना केंद्र के आसपास पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मतगणना आठ बजे शुरू हुई थी। मेयर और पार्षदों को चुनाव जीतने के बाद प्रमाण पत्र सेक्टर-12 लघु सचिवालय के कमरा नंबर-108 में निगम चुनाव के नोडल अधिकारी व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतबीर मान की ओर से सोंपे गए। Haryana Political News

TRAIN
Railways News: जयुपर -भिवानी, हिसार-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन शुरू, यहां पढे समय व रूट

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button