पार्षदों ने नगरपरिषद रेवाडी में किया हंगामा ! जानिए क्या थी वजय….

रेवाड़ी। पार्षद व एक्सईन की हुई कहासनुी का मामला तूल पकड गया है। पार्षद ने बदसलूकी का आरोप लगाते नपा पहुंचे तथां हंगामा किया। हालांकि पार्षद और एक्सईएन के बीच के विवाद को सुलझाने की कोशिश भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी। पार्षदों ने प्रदेश के गृह एवं निकाय मंत्री को पत्र लिखकर आरोपी एक्सईएन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं वार्ड नंबर-18 से पार्षद मनीष गुप्ता किसी काम से सोमवार को नगर परिषद स्थित एक्सईएन हेमंत कुमार के कमरे में गए थे। आरोप है कि इस दौरान एक्सईएन ने पार्षद मनीष गुप्ता के साथ बदसलूकी की। उसके बाद किसी तरह मामला शांत गया। मंगलवार को इस मामले को लेकर काफी संख्या में पार्षद नगर परिषद में एकत्रित हुए। नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव व ईओ मनोज यादव ने पार्षद और एक्सईएन के बीच का विवाद सुलझाने की कोशिश शुरू करते हुए सभी पार्षदों के साथ नप के मीटिंग हॉल में बंद कमरे में मीटिंग शुरू की। इस बीच पार्षदों ने एक्सईएन से माफी मांगने की बात की। पार्षदों का आरोप है कि एक्सईएन ने माफी मांगने की बजाए उल्टा सीधा बोलना शुरू कर दिया और फिर मीटिंग से निकल बाहर आ गए। उसके बाद पार्षदों ने बाहर निकलकर एक्सईएन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एक्सईएन अपनी गाड़ी लेकर वहां से निकल गए। बाद में पार्षदों ने गृहमंत्री अनिल विज के नाम एक पत्र भेजा। इस मौके पर पार्षद दलीप माटा, रंजना भारद्वाज, गिरीश भारद्वाज, निहाल सिंह, भूपेंद्र गुप्ता, नीरज कुमार, संगीता, रमेश मोरवाल व एडवोकेट लोकेश के अलावा काफी संख्या में पार्षद मौजूद थे।