RAILWAYSBREAKING NEWSHARYANARAJASTHANREWARI

रेलवे ने दी हरियाणा को बडी सोगात: हिसार से हैदराबाद के बीच दौड़ेगी ये स्पेशल ट्रेन, जानिए टाईम टेबल व ठहराव

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हैदराबाद से जयपुर के बीच सफर करने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का हिसार तक विस्तार कर दिया है.

हिसार: भारतीय रेल में यात्रा करने वाले के बडी खुशी की खबर है। रेलवे की ओर हरियाणा के हिसार जिले से हैदराबाद के लिए अब सीधी कनेक्टिविटी कर दी गई है। ऐसे में अब इस रेल यात्रियों को आगवामन सरल व आसान हो जाएगा। क्यो कि रेलवे की ओर से इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जो हैदराबाद से जयपुर के बीच चलती थी, का अब हिसार तक विस्तार किया गया है।

ट्रेन का शेड्यूल:

  • ट्रेन संख्या 17019 (हिसार-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस):
    • रवाना: हर मंगलवार को सुबह 07:15 बजे
    • जयपुर आगमन: 15:05 बजे
    • जयपुर से प्रस्थान: 15:30 बजे
    • हैदराबाद आगमन: हर वीरवार को सुबह 07:30 बजे

 

BHUKAMP
Earthquake: नेपाल में फिर काफी धरती, 11 दिन में दूसरी आया भूंकप
  • ट्रेन संख्या 17020 (हैदराबाद-हिसार साप्ताहिक एक्सप्रेस):
    • रवाना: हर शनिवार को 15:10 बजे
    • जयपुर आगमन: सोमवार को 05:25 बजे
    • जयपुर से प्रस्थान: 05:50 बजे
    • हिसार आगमन: 13:00 बजे

ठहराव:

यह ट्रेन निम्नलिखित स्टेशनों पर ठहराव करेगी:

  • रींगस
  • सीकर
  • नवलगढ़
  • झुंझुनू
  • चिड़ावा
  • लोहारू
  • सादुलपुर
  • सिवानी

यह व्यवस्था उन यात्रियों के लिए भी लाभकारी है जो खाटूश्याम जी की तरफ यात्रा कर रहे हैं, क्योंकि ट्रेन रींगस स्टेशन पर भी ठहराव करेगी। इस ट्रेन सेवा से न केवल हिसार और हैदराबाद के बीच यात्रा करना आसान होगा, बल्कि यात्रा के दौरान सभी ठहराव वाले स्थानों के निवासियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

FIR 1
Haryana Crime: सम्मोहित कर लाखों के जेवरात लेकर फरार

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button