रेवाडीः थाना रामपुरा पुलिस ने मोबाइल फोन पर कहासुनी होने पर युवको के साथ मारपीट करके सोने की चैन व मोबाइल फोन छीनकर अपहरण करने के मामले में एक आरोपी को काबू किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के देवनगर निवासी संजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि कतोपुर निवासी कृष्ण कुमार 15 अप्रैल को रात करीब 10 बजे अपने मित्र मनीष निवासी दखोरा को पुष्पांजली अस्पताल रेवाडी मे मिलकर अपने घर आ रहा था। तब मेरे पास मेरे पिताजी ने फोन करके बताया कि सुनील निवासी देव नगर अपने दो साथीयो के साथ घर पर आया था और गाली गलौच करके गया है। जिसके बाद मैंने सुनील को फोन किया कि पूछा कि मेरे पिताजी से गाली गलौच क्यो करके गया है। तब उसने मेरे साथ भी फोन पर ही गाली गलौच शुरू कर दी। इसके बाद मैं मेरा दोस्त मोहित व मेरे ताऊ का लडका हेमन्त मेरी गाड़ी में सवार होकर देवनगर रोड से अपने घर की तरफ जा रहे थे तब रास्ते में हम सुनील के घर वाली गली के पास रुके तभी सामने से सुनील व उसके साथी सामने से अपने हाथो मे लठ, लोहे की राड व अन्य हथियार लेकर आ रहे थे जिनमे संजय, सुनील, अनिल उर्फ धनिया पुत्र राजबीर, मंजित, लाला व राजपाल उर्फ चोटी आदि शामिल थे। वो सभी अपने हाथो मे लिये हुए हथियार लेकर हमारी तरफ दौडे तो हम तीनो भागकर अपनी गाडी मे बैठ गये और मेरे ताऊ का लडका हेमंत यादव गाडी लेकर चलने लगा तो उन सभी ने हमारी गाडी को चारो तरफ से घेरकर हाथो मे लिये हथियारो से हमारी गाडी के चारो तरफ के शीशे तोड दिये और बोनट के उपर भी लाठी डन्डो से तोड़-फोड़ की। उस समय हेमन्त जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर मौके से भाग गया। इसके बाद उन्होंने मुझे व मेरे दोस्त मोहित को गाडी के अंदर ही घेर लिया। उन्होंने हमे गाडी से बाहर निकालकर लाठी-डंडो व लोहे की राड से हमारे साथ जमकर मारपीट की और हम दोनो को घसीटते हुए आटा चक्की के पास से अपने घर की और ले गये तथा सुनील ने अपने घर के सामने ले जाकर हमे डाल दिया। संजय ने मेरे गले मे पहनी हुई सोने की चैन व एक फोन जिसमे मेरी मोटरसाईकिल की आरसी भी थी जबरदस्ती छीन ली और मुझे दोबारा हाथ-पैर व सिर मे लाठी डन्डो से अपने घर के सामने चोटे मारी और बटन वाले चाकू से मेरे हाथ पैर व सिर मे वार किया।
पिस्तोल दिखाकर किया अपहरण: राजपाल उर्फ छोटी ने मेरे दोस्त मोहित को पिस्टल दिखाकर मोटरसाईकिल पर डालकर रेलवे स्टेशन की तरफ ले गए और उसके साथ मारपीट करके उसे कत्याल अस्पताल में डाल गए। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने संलिप्त एक आरोपी संजय पुत्र राजबीर निवासी देवनगर रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
Uncategorized