धारूहेड़ा: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धारूहेड़ा में मंगलवार को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ रेवाड़ी खंड की कार्यकारिणी का पर्यवेक्षक अशोक सोनी व मनजीत कुमार की अध्यक्षता मे चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराया। इस मौके पर सर्वसम्मति से रेवाडी खंड कार्यकारिणी के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंदरामपुर बास के सुरेश कुमार प्रधान पद के लिए चुना गया। वहीं चंदन सिंह जे.बी.टी राजकीय प्राथमिक पाठशाला आकेड़ा को उपप्रधान पद के लिए ,चंद्रशेखर जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला भटसाना को सचिव पद के लिए, सुनील कुमार राजकीय प्राथमिक पाठशाला अलावलपुर को संगठन सचिव व सुनील कुमार राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंदरामपुर बास को कोषाध्यक्ष के लिए सर्वसम्मति से चुना गया । इस मौके पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला रेवाड़ी के प्रधान महावीर यादव ने बताया सभी पदाधिकारियों का तीन साल के लिए मनोनित किया गया है। इस मौके पर नियुक्त किए पदाधिकारियो को बधाई देते हुए शपथ भी दिलाई । प्रधान ने सभी पदाधिकारियों को कोविड के चलते नियमित मास्क लगाने व शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों मे जैसा भी आदेश मिलेगा, उनका पालन किया जाएगा। इस मौके पर सतीश कुमार, भूप सिंह, अजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, मनजीत, सुनील कुमार आदि अध्यापक उपस्थित थे।
Uncategorized