स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने कोच और असिस्टेंट कोच के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 20 मई तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 320 पदों पर भर्ती की जाएगी।
पदों की संख्या- 320
पद | संख्या |
कोच | 100 |
असिस्टेंट कोच | 220 |
योग्यता
- कोच- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास SAI, NS NIS, या किसी अन्य भारतीय / विदेशी विश्वविद्यालय से कोचिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
- असिस्टेंट कोच- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास SAI, NS NIS, या किसी अन्य भारतीय / विदेशी विश्वविद्यालय से असिस्टेंट कोच में डिप्लोमा होना चाहिए।
ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आयु सीमा
कोच के पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 45 साल तक होनी चाहिए। वहीं, असिस्टेंट कोच के पदों आयु सीमा 40 साल तय की गई है।
सैलरी
कोच के पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को हर महीने 105,000-150,000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। वहीं, असिस्टेंट कोच के पदों पर सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को 41,420 -112,400 रुपए सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे।
जरूरी तारीखें-
- आवेदन शुरू होने की तारीख- 20 अप्रैल
- आवेदन करने की आखिरी तारीख- 20 मई
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 17 अप्रैल से 20 मई तक तय प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।