दहेज हत्या के आरोप में पति रविंद्र काबू

रेवाडी: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने दहेज हत्या आरोपी पति को काबू कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान गाँव फिदेडी रेवाड़ी निवासी रविन्द्र के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता नंगली गोधा निवासी रामबीर ने शिकायत दी थी कि उसने अपनी लड़की की शादी नवम्बर 2013 में रविन्द्र पुत्र गहाड सिहं निवासी फिदेडी के साथ की थी। जिसमे मैंने अपनी हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया था। लेकिन रविन्द्र व उसके परिवार वाले अधिक दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडित करते थे। मेरी बेटी के दो बच्चे हुए थे तब भी मैंने छूछक में काफी सामान दिया था। लेकिन फिर भी वो मेरी बेटी को परेशान करते रहे। जिससे तंग अगर मेरी बेटी ने गत 16 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर दहेज हत्या के आरोप में मामला दर्ज करके आरोपित पति रविन्द्र को काबू कर लिया है। आरोपित को सोमवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।