रेवाडी: सुनील चौहान। कोरोना केस आए दिन बढते ही जा रहे हैं। रविवार को जहा रेवाडी में 40 केस नए आए थे वही सोमवार को 92 केस आने से स्वास्थ्य विभाग में हडंकप मच गया है।। तेजी से बढ रहे केसो ने जिला प्रशासन की चिंता बढा दी हैं। प्रशासन की ओर से कोरोना टैस्ट करवाने, कोविड वेक्सीन लगाने की अपील की जा रही है।
केसो पर एक नजर
रेवाडी शहर: 42
फतेहपुरी : 11
गुरावडा : 10
धारूहेडा : 8
भाडावास : 7
कोसली : 5
गुडियानी : 4
कसौला : 3
डहीना : 2