BREAKING NEWSNATIONAL

Earthquake: फिर दहला भारत, 10 दिनों में लगातार आ रहे भूंकप के झटके, विदशों में भी लोग थराये

असम में आए भूकंप के झटके बांग्लादेश, म्यांमार, भूटान और चीन में भी महसूस किए गए

Earthquake: भारत में लगातार 10 10 दिनों में लगातार आ रहे भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं सबस अहम बात यह है भारत के अलाव बांग्लादेश, म्यांमार, भूटान और चीन में भी झटकें महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि यह भूकंप गुरूवर सुबह 2.25 बजे असम के मोरीगांव में महसूस किया गया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 रही और यह 16 किलोमीटर की गहराई पर आया था। एक बार फिर भारत में भूंकप दहल गया है।

 

TRAIN CANCELLED
Railway News: यात्री जरा ध्यान दे! इस रूट की ये ट्रेन हुई रद्द, यहां पढे ट्रेनों के नाम व शेडयूल

लद्दाख में भी बुधवार को भूकंप से सब कुछ कांप उठा। यहां शाम को 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

तेजी से बिगड रहा माहोल: बता दे कि कोलकाता में 25 फरवरी को 5.1 तीव्रता का तेज भूकंप आया। कोलकाता में आए भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में रहा। जबकि 23 फरवरी को हिमाचल प्रदेश मंडी में भी भूकंप आया था। यहां पर भूकंप की तीव्रता 3.7 रहींं इससे पहले 17 फरवरी को बिहार के सिवान में भी भूकंप आया था। बार बार आ रहे भूंकप से लोगों में भय बना हुआ हैं Earthquake

जानिए क्यों आता है भूकंप?
भूकंप आने के पीछे यूं तो कई कारण हैं, जैसे ज्वालामुखी के उद्गार की स्थिति यानी जब ज्वालामुखी में विस्फोट होता है । इसके चलते गर्म मैग्मा बाहर की ओर निकलता है, इस स्थिति में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।Earthquake

REWARI BUS STAND
Rewari Bus Stand: फिर अटका बस स्टैंड निमार्ण कार्य, अब ये वजय आई सामने

जमीन के नीचे अगर किसी तरह का विस्फोट किया जाता है तो उस स्थिति में भी धरती में कंपन होता है और मानों ऐसा लगता है कि भूकंप आ रहा है।

भूकंप आने की सबसे आम और महत्वपूर्ण वजह है प्लेटों के बीच संचरण, टेक्टोनिक प्लेटों के बीच जब हलचल आता है तो भूकंप आता है। पृथ्वी की ऊपरी सतह कई छोटी-छोटी प्लेटों में बंटी हुई है, जिसमें यूरेशियन, भारतीय, अफ्रीकी, उत्तर अमेरिकी आदि प्लेटें शामिल हैं।

पड़ोसी देशों में झटके किए महसूस: बता कि आसाम में भूकंप के जोरदार झटके को पडोसी देशों ने भी महसूस किए गए हैं। आसाम में भूकंप सुबह करीब 2:25 बजे 16 किलोमीटर की गहराई पर आया था।Earthquake

तारा संस्थान उदयपुर ने धारूहेड़ा में लगाया कैंप, उमडी भीड
Haryana News: तारा संस्थान उदयपुर ने धारूहेड़ा में लगाया कैंप, उमडी भीड

असम में आए भूकंप के झटके बांग्लादेश, म्यांमार, भूटान और चीन में भी महसूस किए गए। इस भूकंप के झटके को कई अलग-अलग जगहों पर भी महसूस किया गया। भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार बार-बार भूकंप आने के पीछे की वजह धरती में प्लेटों के चलते आता है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button