Haryana News: हरियाणा के जींद में एसीबी की टीम को बडी सफलता मिली है। टीम ने सोमवार को पटियाला चौंक पुलिस चौकी जीन्द के पीएसआई पवन कुमार काके 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफतार किया।
जानिए कैसे चढा हत्थे: बता दे लोको प्राईवेट कॉलोनी वार्ड नंबर एक में रहने वाले संदीप पुत्र सुभाष एसीबी की टीम को शिकायत दी थी। उन्होंने आरोप लगाया गया कि उसके पडोसी श्रीराम ने उसे चौकी पटियाणा चौक जीन्द बुलाया था।
पवन कुमार ने कहा था उनके खिलाफ एक थाने में शिकायत आई है। आप मेरे पडोसी तो आपका नाम यहां से मै हटवा दूगा। बस इसके लिए साबह की सेवा पानी के लिए देने होंगे। अन्यथा आपके खिलाफ मामला दर्ज करना पडेगा।
थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल के आदेश पर उसे नकद राशि् देकर भेजा गया। जैसे पीएसआई पवन ने संदीप ने नकदी पकडी ता उसे रंगे हाथ दबोच लिया। पुसिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

















