वार्ड 16 में रैंप तोडने को लेकर भाई भतीजावाद, सचिव को सौंपा ज्ञापन

दो दो फुट वाले रैंप तोडे, राजनीति के चलते बडा रैंप छोडा

धारूहेडा: सुनील चौहान।कस्बे के वार्ड 16 की संतोष कालोनी पार्ट दो में नपा की ओर से रैंप तोडने को लेकर भाई भतीजावाद की नीति अपनाई जा रही है। कालोनीवासियो का आरोप है एक एक फुट वाले रैप तो तोड दिए गए है, वहीं राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते प्रभुदयाल के मकान व दो दुकानों बाहर बने बडे बडे रैंपों को नही तोडा गया है। नपा पार्षदो की ओर से समानता से रैंप तोडने की मांग को लेकर नपा सचिव को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि अगर छोडे गए रैंपों को नही तोडा गया तो वे उपायुक्त के पास शिकायत करेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों मे वार्ड 16 मनीषा सैनी, वार्ड 5 से अजय जागडा, वार्ड तीन सरोज देवी, वार्ड 17 से पार्षद पुष्पा, राकेश, त्रिलोक धारीवाल मुन्नीलाल यादव आदि का आरोप है नपा अधिकारियो की ओर से रैंप तोडने को लेकर भाई भतीजावाद अपनाया जा रहा है। रैंप तोडने के लिए मुंह देख देख टीके लगाए जा रहे है। इनता ही नहीं राजनैतिक दबाव के चलते रैंप तोडने को लेकर पक्षपात किया जा रहा है। वार्ड 16 में सडक निर्माण के चलते 200 से अधिक मकानो के बाहर बनाए गए रैप जेसीबी से तोड दिए गए है, वहीं राजनैतिक पक्षपात के चलते प्रभुदयाल के मकान व दो दुकानों के बाहर बनाए गए बडे बडे रैंपों को नहीं तोडा गया हैं जबकि इनका रैंप दूसरे के मकाने से बडा है। पहले नपा की ओर से आश्वसन दिया गया था इसे भी तोड दिया जाएगा, वहीं अभी राजनैतिक दबाव के चलते अधिकारी टाल मटोल कर रहे है।

anil kumar

क्या कहते है सचिव: मुझे रैंप को लेकर शिकायत मिली है, रैंप ज्यादा है तो तुडवा दिया जाएगा। रैंपों को तोडने को लेकर लोकेशन व रोड देखकर कार्रवाई की जाती है ताकि अतिक्रमण नहीं हो। सोमवार को टीम भेजकर रैंप को तुडवा दिया जाएगा।
अनिल कुमार, नपा सचिव, धारूहेडा