मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Bhiwadi: चलती बोलरो में लगी आग, होटल मालिक ने कूद कर बचाई जान

On: February 23, 2025 5:38 PM
Follow Us:

Bhiwadi: आजकल चलते वाहनों में आगजनी के केस तेजी से बढते जा रहे है। जहां इलेक्ट्रिक वाहनो में तो आग की शिकायत मिली ही रहीं थी वही आजकल दूसरे वाहनों में आगजनी हो रही है।

चतली बोलरो में लगी आग: दो पहले भिवाडी में आगजनी का मामला सामने आया है। भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के रामपुर मूंडाना में मंगलवार रात को एक चलती बोलेरो गाड़ी में अचानक आग लग गई।

बता दे कि न्यू महाराज वैष्णव होटल के मालिक विजय कुमार अपने कर्मचारी सोनू के साथ बोलेरो से साहड़ोद गांव से लौट रहे थे। बोलेरो को सोून चला रहा था कि मूंडाना के पास उनकी गाड़ी में अचानक आग लग गई। चालक ने ब्रेक लिए तथा दोनो ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। Bhiwadi

यह भी पढ़ें  Haryana: कालांवाली नगरपालिका चुनाव के लिए 29 जून को मतदान, इस तरीख को होगी मतगणना

आधे घंटे मे आग पर पाया काबू: सोनू की आग सूचना दमकल को दी। की सूचना मिलते ही रीको फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक बोलेरो पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।

शार्टसर्किट से लगी आग: बोलरों मे आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक आग लगने की सटीक वजह का पता नहीं चल पाया है। बस गनीमत यही ही आग लगते ही चालक व होटल मालिक कूद गए अन्यया वे जिंदा जल जाते।

यह भी पढ़ें  Murder in Haryana : हत्या करके कंबल में लपेटकर रेवाड़ी नहर में फैंकी डेड बोडी, 48 घंटे में भी नहीं हुई पहचान

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now