Big Accident :पंचकूला : हरियाणा में पिंजौर टिपरा बाईपास पर रविवार सुबह सुबह बडा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस सडक हादसे में कार में सवार युवकों की मौके पर दर्दनाक ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौक पर पहुंची ने काफी मश्क्कत से शवों को बाहर निकाला।
सुबह सुबह हुआ हादसा: बता दे रविवार सुबह सुबह पिंजोर के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी।
इनकी हो गई मौत: पुलिस के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान अध्यन बंसल, अदीप, चिराग मलिक और वैभव यादव के रूप में हुई है। सभी युवक हिमाचल से आ रहे थे और अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। पुलिस जाचं में जुटी हुई है। Big Accident
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल शव गृह रखवा दिया गया है। पुलिस का मानना है हादसा तेज रफ्तार के चलते हुआ है। कार चालक को ट्रक दिखाई नहीं दिया तथा कार उसे टकरा गई।Big Accident
पुलिस ने ट्रक को सडक पर खडा करना भी गल्त है। ट्रक को कब्जे में लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि सही कारणों का पता चल सके। मृतकों के परिवारों में इस हादसे से कोहराम मच गया। परिजनो को सूचना दे दी गई है।
श्रऋालुओं से भरी बस खाई में गिरी: वही दूसरी ओर शनिवार देर रात श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा से जम्मू जा रही एक बस अंधेरे में मांडा, राम के मोड़ों में करीब 30 फीट गहरी खाई जा गिरी।Big Accident
इस हादसे में बस के चालक की मौत हो गई, जबकि करीब 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों में से चार यात्रियों की हालत गंभीर है।

















