CRIMEBREAKING NEWSHARYANAREWARI

Haryana News: धारूहेड़ा में बदमाशों का कहर, मारपीट, तोडफोड व हंगामा.. Video Viral

रेवाड़ी के सेक्टर छह धारूहेड़ा में 5 श्रमिको को पीटा, दों कारों में की तोड फोड

Haryana News: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे में बदमाशों का कहर नहीं थम रहा है। पांच गाडियों मे सवार होकर 20 से ज्यादा युवको ने गुरूवार रात को पांच श्रमिकों पर लाठी डंडो से हमला बोल दिया। इतना ही नहीं सेक्टर छह में खडी दो गाडियों में भी तोड फोड कर दी।

 

मारपीट में से घायल हुए श्रमिको ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाना सेक्टर छह में शिकायत दी है।बता दे सेक्टर छह थाने में दी शिकायत में कैथल रहने वाले पवन ने बताया कि वह नीमराणा कपंनी में कार्यरत था उन्होंने सेक्टर छह में मकान किराये पर लिया हुआ है।

धारूहेड़ा:शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन करते हुए-
Dharuhera: शहीदों का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता: चेयरमैन कंवर सिंह

गुरूवार रात को कमरे पर उनके साथी अजय, योगेश, आंनद शुक्ला व कुलदीप खाना खा रहे थे। कर्मचारी पवन ने बताया कि पांच गाडियों में सवार होकर आए 20 से ज्यादा युवक गाडी से उनके मकान पहुंचे तथा डाठियों से हमला कर दिया। वहीं पास में खडी दो गाडियों मे तोड फोड कर दी। Haryana News

 

युवको की घायल होने पर शोर मचाने पर आरोपी वहां फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मकान में लगे एक कैमेर से सीसीटीवी फुटेज ली।

सेक्टर चार धारूहेड़ा की आरडब्लूए ने लिया बडा फैसला
Rewari: सेक्टर चार धारूहेड़ा की RWA ने लिया बडा फैसला

फुटेज में एक गाडी का नंबर साफ दिखाई दिया। सेक्टर छह पुलिस ने गाडी के नंबर के आधार उसके मालिक को थाने में बुलाया गया है।Haryana News

सेक्टर छह थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि हमारे पास गाडियों तोड फोड करने व मारपीट करने की शिकायत आई है। तोड फोड करने वालो की एक गाडी के मालिक को बुलाया गया है।

फिलहाल दोनो पक्षो में आपस में समझोता करने के लिए दो दिन का समय मांगा गया है। आगे जैसी शिकायत मिलेगी कार्रवाई की जाएगी।

Income Tax Recruitment 2025
Income Tax Recruitment 2025: इनकम टैक्स विभाग में निकली भर्ती, बिना परीक्षा के होगा सीधा चयन, फटाफट करें आवेदन

सूत्रो से पता चला है है किसी व्यक्ति् ने झगडे को लेकर मारपीट करने इस गिरोह को बुलाया गया था, लेकिन ये लोग गल्त मकान में प्रवेश कर गए तथा बिना कसूर कर्मचारियों के साथ हमला करते हुए उनकी दो गाडियों में तोड फोड कर दी। फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है पुलिस जांच में लगी हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button