अंबेडकर पार्क में विकास कार्य करवाने के लिए पूर्व विधायक ने किया मंथन
धारूहेडा: ( सुनील चौहान )यहां के अंबेडकर पार्क में पार्क को सुधारने के लिए अपना समाज संगठन की ओर बैठक आयोजित की गईंं। बैठक में पाटोदी के पूर्व विधायक चौधरी रामबीर सिंह, समाजसेवी राव मनजीत जेलदार विशेष रूप से मौजूद थे। अपना समाज के प्रधान राहेताश ने बताया कि कई सालों से पार्क में जमा हो रहे जहरीले पानी से सारे पौधे नष्ट हो चुके है, इतना ही जगह जगह से चार दीवारी भी पूर्णतया टूट चुकी है। चारदीवारी के अभाव में आए दिन बेसहारा पशु पार्क में विचरण करते रहते है। ऐेसें सबसे पहल चार दीवारी करवानी चाहिए ताकि सुरक्षा बनी रहे। उन्होंने कहा कि पार्क में पहले लाइब्रेरी बनाई गई थी जिस का सदुपयोग नहीं हो रहा है विकास कार्य के लिए आई राशि से इस लाइब्रेरी को अपग्रेड तथा डिजिटल किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सके। उन्होंने विधायक से अपील की कि इस पार्क का स्वामित्व अपना समाज को दिया जाए ताकि इसकी देखरेख व मेंटेन ठीक तरह से की जा सके। फिलहाल पार्क हुड्डा व नगरपालिका के बीच में जूझ रहा है। ऐसे में कोई भी विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं।
इस मौके पर तेज सिंह शोर्या, सतीश कुमार, जितेंद्र, सतपाल, मास्टर अजित, बिजेन्दर आदि मौजूद रहे।
Uncategorized