मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: हरियाणा रेरा ट्रिब्यूनल का बडा फैसला, हाईवे पर बने ओल्ड राव होटल पर चलेगा बुल्डोजर

On: February 17, 2025 6:45 PM
Follow Us:
हरियाणा रेरा ट्रिब्यूनल का बडा फैसला, हाईवे पर बने ओल्ड राव होटल पर चलेगा बुल्डोजर

Haryana News: हरियाणा रेरा ट्रिब्यूनल ने एक ऐतिहासिक निर्णय सुनाया है। जिसके चलते दिल्ली जयपुर हाईवे पर कापडीवास के पास बने आल्ड राव होटल को बुलडोजर चलाने के आदेश दिए है। अब देखना यह है कि हरियाणा रेरा ट्रिब्यूनल के आदेश की पालना होती है या फिर ये मामला ठंडे बस्ते में जा सकता है।

जानिए क्यों किया ऐसा: बता दे यह निर्णय लाल सिंह यादव बनाम हरियाणा राज्य (अपील संख्या 17/2021) के मामले में सुनाया गया है। ट्रिब्यूनल ने जांच में यह मिला है कि यह ढाबा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे प्रतिबंधित नियंत्रित क्षेत्र के रूप में नामित भूमि पर अवैध रूप से बनाया गया था। इसने “ज़ोनिंग-लॉ” अनुपालन नहीं किया था। यानि नियमों सरेआम धज्जिया उडाई गई है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा आज रेवाड़ी में, आरएस वर्मा भी साथ होंगे

 

कोट केस से आया निर्णय: बता दे इसका लेकर हरियाणा सरकार व होटल मालिक की ओर से जारी था। अभी हाल में आए केस से चलते भूमि-उपयोग नियमों का उल्लंघन करने पर हाईवे पर बने में पुराने राव ढाबे को हटाने यानि ढहाने का आदेश दिया है।

आग की तरफ फेली सूचना: जैसे ही लोगो को पता चला कि हाईवे पर बने होटल को रेरा ने हटज्ञने के आदेश दिए है तो यह सूचना आग की तरह फैल गई। क्यों कि ओल्ड राव होटल किसी परिचय का मोहताज नहीं है। ऐसे में इस होटल को बार में खबर को सुनकर चौक गए है।

यह भी पढ़ें  REWARI: एम्स संघर्ष समिति ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी ?

ट्रिब्यूनल ने गुरुग्राम के जिला नगर नियोजन (डीटीपी) के प्रवर्तन विंग को 27 जनवरी, 2025 को निर्देश देते हुए कहा कि यह अनधिकृत संरचना 90 दिन के अंदर – अंदर हटाई जाए और भूमि को उसकी मूल स्थिति में बहाल कर रिपोर्ट सौंपी जाए।

 

 

ट्रिब्यूनल ने 18 अगस्त, 2021 के अपने पहले के आदेश को बरकरार रखते हुए फिर से पुष्टि की कि ऐसी संरचनाएं नियंत्रित क्षेत्र के नियमों का उल्लंघन करती हैं और उन्हें हटाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें  हरियाणा में बारिश का कहर...हरियाणा व यूपी का जोडने वाला पुल डूबा

पहले भी तोड गए है कई होटल: हाईवे पर बने होटलों को पहले भी तोडा जा चुका है। ऐस में साफ जाहिर की कोर्ट के आदेश की पालना करना जरूरी है। बताया जा रहा है कि रेरा के आदेश को चैलेज करते हुए लालसिंह हाईकोर्ट में इसको लेकर दरबाजा खटखटाने की तैयारी कर रहा है। अब देखना यह है पुलिस प्रशासन अब इसको लेकर क्या कार्रवाई करेगा।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now