Haryana: मोटा मुनाफा कमाने का लालच एक बार फिर एक युवक को मंहगा पड गया। साइबर थाना पुलिस ने गांव कारौली निवासी एक व्यक्ति से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी करने के मामले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
काबू किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव ढारवाल की ढाणी संजय नगर निवासी मोहित मीणा के रूप में हुई हैं।
जानिए क्या था मामला: पुलिस ने बताया कि गांव कारौली निवासी अनुराग ने बताया था कि गत वर्ष 10 अक्टूबर को उसे व्हाट्स एप पर एक पार्ट टाइम जॉब करने के लिए सुनहरा मौका का एक लिंक आया था। उसे यह भी लिखा था घर बैठे ऑनलाइन ट्रेडिंग करके मोटा कमीशन पाए।
वह लालच में उनसे जुड गया। पहली बार टास्क पूरा करने पर उसके खाते कमीशन के नाम पर कुछ पैसे डाले थे। जिससे उसका लालच बढ गया। इसके बाद आरोपियों ने इसी प्रकार टास्क के नाम पर उससे 2 लाख 19 हजार रुपए अलग-अलग खातों में डलवा लिए।
वापिस देने से किया मना: जब उसने टास्ट पर लगाए पैसे वापिस मांगे तो उन्होंने मना कर दिया। से ठगी का अहसास होने पर मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने साइबर ठगी में राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव ढारवाल की ढाणी संजय नगर के रहने वाले मोहित मीणा का बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था। जो इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मामले में संलिप्त आरोपी मोहित मीणा को गिरफ्तार कर लिया है।

















