FIREBHIWADIBREAKING NEWSHARYANA

Haryana News: Dharuhera दूध प्लांट में लगी आग, भिवाड़ी व धारूहेड़ा की चार गाडियों ने पाया काबू

Haryana News:  धारूहेड़ा कस्बे के गांव महेश्वरी स्थित दूध प्लांट में गुरूवार सुबह सुबह भयंकर आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई धारूहेड़ा व भिवाड़ी से चार दमकल गाडियों ने करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया।

सुबह सुबह लगी आग: बता दे कि महेश्वरी में स्थापित मिल्क प्लांट में सुबह करीब 3 बजे आग लग गई। सूचना मिलने पर धारूहेड़ा से फायरमैन ओमबीर, राजू, राजकुमार गाडी लेकर दूध प्लांट पहुंचे।

TRAIN CANCELLED
Railway News: यात्री जरा ध्यान दे! इस रूट की ये ट्रेन हुई रद्द, यहां पढे ट्रेनों के नाम व शेडयूल

चार गाडियो ने आग पर पाया काबू: आग की गति तेज होने के चलते धारूहेड़ा से दूसरी गाडी व भिवाडी से भी दो गाडिया बुलाई गई।

आग से हुआ काफी नुकसान: चारो दमकल वाहनो ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया पाया। आग से काफी नुकसान हो गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गनीमत यहीं रही कि आग से कोई जनहानी नहीं होगी।

REWARI BUS STAND
Rewari Bus Stand: फिर अटका बस स्टैंड निमार्ण कार्य, अब ये वजय आई सामने

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button