FIREBHIWADIBREAKING NEWSHARYANA
Haryana News: Dharuhera दूध प्लांट में लगी आग, भिवाड़ी व धारूहेड़ा की चार गाडियों ने पाया काबू

Haryana News: धारूहेड़ा कस्बे के गांव महेश्वरी स्थित दूध प्लांट में गुरूवार सुबह सुबह भयंकर आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई धारूहेड़ा व भिवाड़ी से चार दमकल गाडियों ने करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया।
सुबह सुबह लगी आग: बता दे कि महेश्वरी में स्थापित मिल्क प्लांट में सुबह करीब 3 बजे आग लग गई। सूचना मिलने पर धारूहेड़ा से फायरमैन ओमबीर, राजू, राजकुमार गाडी लेकर दूध प्लांट पहुंचे।
चार गाडियो ने आग पर पाया काबू: आग की गति तेज होने के चलते धारूहेड़ा से दूसरी गाडी व भिवाडी से भी दो गाडिया बुलाई गई।
आग से हुआ काफी नुकसान: चारो दमकल वाहनो ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया पाया। आग से काफी नुकसान हो गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गनीमत यहीं रही कि आग से कोई जनहानी नहीं होगी।