Haryana: रेवाड़ी के चौराहों की होगी कायाकल्प, MLA लक्ष्मण यादव ने किया ये ऐलान

Haryana: रेवाड़ी वालो के अब दिन बदलने वाले है। रेवाड़ी शहर के 35 प्रमुख चौराहों की कायाकल्प होगी। इन चौराहो का सोद्रियकर्ण करने का जिम्मा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लिया है।
रेवाड़ी को सुंदर एवं आकर्षक बनाने की मुहीम में जुटे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जाएगा। । शहर के तमाम प्रमुख चौराहों को निजी स्कूलों ने गोद लेकर उनका सौंदर्यीकरण करने की जिम्मेवारी ली है।
यह निर्णय विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की मौजूदगी में निजी स्कूल संचालकों की पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में नगर परिषद के स्वच्छता ऐप को भी पूरी तरह क्रियान्वित करने का निर्णय लिया गया।
पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में पहुंचे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पगड़ी एवं फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने बताया कि उनकी आई लव रेवाड़ी की मुहीम धीरे-धीरे बड़ा अभियान बनती जा रही है।
35 चौराहे किए चिन्हित: उन्होंने कहा कि सभी स्कूल संचालक शहर के मुख्य चौराहों को गोद लेकर उनकी स्वच्छता तथा सौंदर्यीकरण पर कार्य करें। उन्होंने बताया कि शहर में करीब 35 प्रमुख चौराहों को चिन्हित किया गया है। इन चौकों आकर्षक एवं सुंदर बनाकर स्कूल संचालक उस पर अपने नाम की पट्टिकां भी अंकित करें। इससे उनके स्कूल का भी प्रचार होगा तथा चौक भी सुंदर बनेंगे।
इसके अलावा दो चौक के बीच के रास्तों को भी स्कूल स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करेंगे। स्कूल संचालकों ने विधायक की आई लव रेवाड़ी मुहीम का स्वागत एवं समर्थन करते हुए कहा कि वह रेवाड़ी को सुंदर बनाने की दिशा में हर प्रकार के सहयोग के लिए तैयार है।
शहर के चौकों के सौंदर्यीकरण का कार्य एक सप्ताह के भीतर शुरु भी कर दिया जाएगा। स्कूल संचालकों ने यह भी आश्वासन दिया कि वह विद्यार्थियों को पॉलिथीन का कम से कम प्रयोग करने तथा स्वच्छा के लिए भी विशेष रूप से जागरुक करेंगे।
विधायक ने कहा कि शहर की सफाई को लेकर नगर परिषद की एक ऐप बनाई गई थी। जो वर्तमान में निष्क्रिय है। इस ऐप को पुन: सक्रिय किया जाएगा। जिस पर कोई भी व्यक्ति सफाई एवं अन्य समस्याओं को दर्ज करा सकेगा। इन समस्याओं को संबंधित अधिकारी तक पहुंचाया जाएगा तथा निर्धारित समयावधि के दौरान उस समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रेवाड़ी की जनता ने उन्हें बड़ी उम्मीदों के साथ विधायक बनाया है। लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए वह कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। रेवाड़ी एक ऐतिहासिक नगरी है तथा हम सभी यहां वर्षों से रह रहे हैं। इसलिए हम सभी का नैतिक दायित्व भी बनता है कि अपने शहर को सुंदर बनाने में सहयोग प्रदान करें।
इस मौके पर नप के पूर्व ईओ मनोज यादव, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल यादव, जिला प्रधान नवीन सैनी समेत एसोसिएशन के अनेकों पदाधिकारी तथा काफी संख्या में स्कूल संचालक व प्रतिनिधि मौजूद रहे।