BREAKING NEWSELECTIONHARYANAHEALTHREWARI
Haryana: दक्ष यादव ने क्लियर किया NMMS , मसानी में किया सम्मानित

Haryana: मसानी के दक्ष यादव ने एनएमएमएस ( नेशनल मिन्स कम मैरिट स्कॉलर) क्लियर किया है। बुधवार को स्कूल में उनको सम्मानित किया गया।
बता दे कि दक्ष यादव शहीद दीनदयाल राजकीय विद्यालय मसानी में आठवी कक्षा में पढ़ता है। दक्ष यादव रिया यादव नेशनल शॉटपु खिलाडी के छोटे भाई है। इस मौके पर सरपंच संजय यादव, पूर्व सरपंच भजन लाल, कृष्ण , नवल सिंह लोगों ने दक्ष को सम्मानित किया।
इस मौके पर स्कूल प्रिंसीपल गंगा देवी व स्टाफ ने दक्ष यादव के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।