POLITICALBREAKING NEWSHARYANANATIONALNCR NEWS

Political News: दिल्ली ना सही अब यहां के सीएम बनेगें केजरीवाल, बुलाई आपातकाल बैठक

Political News: दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में आए भाजपा ने एक साथ दो निशाने लगा दिए है। पहला भाजपा को दिल्ली से बाहर करना दूसरा आम पार्टी की गर्त में धकेलना.. लेकिन एक बार फिर अरविंद केजरीवाल चर्चा में है। सूत्रो से पता चला है केजरीवाल अब दिल्ली ना सही अब अब इस राज्य के सीएम बनान की योजना बना रहे है।

दिल्ली में बुलाई आप की बैठक: बतर दे कि दिल्ली में सत्ता गवाने के बाद केजरी वाल ने मंगलवार को पंजाब के आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है। अब इसी को लेकर कई सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है

Haryana New Highway
New Expressway: गुरूग्राम फरीदाबाद से दिल्ली की राह होगी आसान, इस हाईवे को मिली हरी झंडी

Punjab  के आप विधायको की बैठक आप संयोजक दिल्‍ली में क्यों बुलाई है। बीजेपी और कांग्रेस का कहना है अब अरविंद केजरीवल अब भगवंत मान को सीएम पद से हटाकर स्वयं सीएम बनने की सोच रहे है। कुर्सी का चसका भला कौन भूल सकता है।

बता दे कि देश की राजधानी दिल्‍ली में हार के बाद अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के पास अब केवल पंजाब में सरकार बची है। तेजी से ये वायरल हो रही है कि अब केजरीवाल क्‍या अब पंजाब सीएम का पद संभालेंगे? ऐसे में सवाल यह है कि क्‍या भगवंत मान की मुख्‍यमंत्री पद से छुट्टी होने वाली है?

हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट
New Highway: हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट

भाजपा ने लगाया ये आरोप: बता दे कि भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों की दिल्ली में अमरजैंसी बैठक बुलाई है। पता चला है वो भगवंत मान को अयोग्य बताकर उन्‍हें सीएम की कुर्सी से हटाना चाहते है। केजरीवाल पंजाब में महिलाओं को एक हजार रुपये देने का अपना वादा पूरा करने में पीछे हट रहे है। Political News

नशाखोरी का गढ बना पंजाब: कभी हरियाण की तर्ज पंजाब मे दूध दही का खाना होता था। लेकिन आप ने पंजाब की काया ही पल्ट दी है। नशाखोरी का गढ पंजाब बना हुआ है। साफ जाहिर है पंजाब में नशाखोरी पर लगाम नहीं है।Political News

BARISH
Weather Alert: हरियाणा में अभी नही थमा है बारिश का दौर, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button