नई दिल्ली. भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर झेल रहा है. अब हर दिन डेढ़ लाख के पार केस आ रहे हैं. इस महामारी में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं कराए जाएं या नहीं, इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ अहम बैठक आयोजित हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि दसवी की परीक्षार रदद होगी तथा 12वीं परीक्षा आगे स्थगित कर दी गई है।
कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि के मद्देनजर 10वीं और 12वीं कक्षाओं की आगामी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किए जाने की मांग तेज होने के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने ने बुधवार को पीएम के साथ बैठक करके यह निर्णय लिया गया है।