BREAKING NEWSHARYANAREWARI
Haryana: बीएमजी अलीगेंट सोसायटी रेवाड़ी से छात्र गायब

Haryana: रेवाड़ी गढी बोलनी रोड स्थित बीएमजी अलीगेंट सोसायटी से एक फरवरी की शाम को एक छात्र अचानक छात्र लापता हो गया।
थाना मॉडल टाउन पुलिस को दी शिकायत में हेमंत सैनी ने बताया कि उसका करीब 19 साल का बेटा प्रदीप उर्फ पियूष एक फरवरी को शाम को अचानक सोसायटी से गायब हो गया।
उन्होंने अपने स्तर पर उसकी तलाश की लेकिन सुराग नही लगा। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।