हिंदू नववर्ष नवसंवत्सर पर हवन यज्ञ कर बुराईयों से दूर रहने का लिया संकल्प

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से धारूहेडा में धूमधाम से मनाया नव वर्ष

धारूहेड़ा: सुनील चौहान। कस्बे मेंं सरसंघचालक प्रणाम दिवस के शुभ अवसर पर ज्योतिबा फुले पार्क में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से सोमवार को हिंदू नववर्ष का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस मौके रेवाड़ी जिले के सह शारीरिक प्रमुख बलराज का बौद्धिक रहा । बलराज संघ की स्थापना पर प्रकाश डाला तथा डॉ हेडगेवार जी ने किन परिस्थितियों में संघ के कार्य को आगे बढाने बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार का जन्म दिवस आज के दिन ही थाा इसी को लेकर सरसंघचालक प्रणाम दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस मौके पर नववर्ष की शुभकामनांए देते हुए आरएसएस के सदस्यो को बुराईयों से दूर रहने की अपीन की। इस अवसर पर नगर कार्यवाह देवेंद्र, रेवाड़ी सह संघचालक रामअवतार लांबा धारूहेड़ा नगर प्रचार प्रमुख राजेश, कुटुंब प्रबोधन राजेश सेन , शाखा कार्यवाह जनार्दन, बस्ती प्रमुख निरंजन मौजूद रहे।

 

hawan 1
नये साल में शांति के लिए किया गौशाला में किया हवन:
धारूहेडा: यहां के वार्ड 11 में पाचांल कालोनी स्थित देवकी गौ उपचार साला में हिंदू युवा वाहिनी की ओर सोमवार को हवन यज्ञ का अयोजन किया गयां। पंडित बाबू सिंह ने बताया कि हवन वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ ही अच्छी सेहत के लिए जरूरी है। हवन के धुएँ से प्राण में संजीवनी शक्ति का संचार होता है। हवन के साथ कोई मंत्र का जाप करने से सकारात्मक ध्वनि तरंगित होती है, शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। इतना ही नहीं हवन से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सहायता करता है। हवन में नए साल में खुशहाली व शांति के लिए आहूति दी। इस मौके पर लोगों सामाजिक बुराईयों से दूर रहने का सकंल्प दिलाया। इस मौके पर लाला राजपूत, अश्वनी सैन, सुनील जौधा, डीकेशर्मा बाबूलाल लाम्बा, पवन दायमा, सोनू, मयंक, दीपक तिवाडी, विकाश, पवन, मोनू रंगा, गोविन्द, विजय, संजय, ,रिंकू, मन्नू आदि शामिल रहे।