BREAKING NEWSNATIONAL

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को क्या दिया, यहां पढिए पूरी लिस्ट

Budget 2025: शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवीं बार संसद में देश का आम बजट पेश किया। बजट को लेकर इस बार मध्यम वर्ग की ओर से काफी सराहना की जा रही है। वितमंत्री ने विकसित भारत के लिए कई लक्ष्यों की बात कही है।

पांच फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव है। ऐसे पार्टियों के चुनाव प्रचार के केंद्र में महिलाएं और महिलाओं से जुड़ी कई घोषणाएं शामिल हैं। पार्टियां आकर्षक योजनाओं के साथ उनका वोट हासिल करने की कोशिश की गई है।

Haryana New Highway
New Expressway: गुरूग्राम फरीदाबाद से दिल्ली की राह होगी आसान, इस हाईवे को मिली हरी झंडी

Budget 2025 में महिलाओं के लिए क्या ख़ास है जानिए पूरी डिटेल्स.

1. बजट में 70 प्रतिशत महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने का लक्ष्य भी रखा गया है।
2. हर पार्टी ने उनके लिए विशेष कैश ट्रांसफर योजनाओं का ऐलान किया।
3. पांच लाख महिला, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए अगले पांच साल के दौरान दो करोड़ रुपये तक के टर्म लोन
4. इस योजना में स्टैंड अप इंडिया स्कीम की सफलता से मिले अनुभव को भी शामिल किया
5. उद्यमिता और प्रबंधकीय कौशल (मैनेजमेंट स्किल्स) को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण

6. केयर इकोनॉमी से भी महिलाओं के लिए रोजगार
केयर इकॉनोमी में पालना स्कीम आंगनवाड़ी के अंदर ही चल रही हैजिसके चलते 17,000 पालना घर बन रहे हैं

हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट
New Highway: हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट

7 पूरे भारत में आंगनवाड़ी केंद्रों में 17,000 शिशु गृह स्थापित होगे
8. सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 को लेकर भी ऐलान किया। पौष्टिक सहायता के लिए लागत मानकों में वृद्धि होेगी Budget 2025

Dharuhera
Dharuhera: धुलंडी पर भजन कीर्तन व भंंडारे का आयोजन

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button