रेवाडी: सुनील चौहान। जिले में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना सक्रमण तेजी से फैलने लग गया है। जिले मेे मंगलवार को 40 केस कोरोना के आए है। तेजी से बढ रहे केसो के चलते जिला प्रशासन की ओर से भी अलर्ट जारी किया किया गया है। लेकिन बार बार जागरूकता के चलते लोग लापरवाही बरत रहे है। जिले में अब तक करोना से 77 लोगो की मौत हो चुकी हैं।
कोरोना पर एक नजर
अब तक कुल पोजिटिव :11691
ठीेक हुए : 11412
एक्टिव केस : 210
कोरोना से मरे : 77
मंगलवार को आए केस:
रेवाडी शहर: 30, धारूहेडा: 03 केस आए वहीं कोसली, जौनावास, धवाना, संदरोज, रतनथल, दडोली व कापडीवास में एक एक केस मिला।