Haryana: पानी की बरबादी रोकने व जल संजय के लिए हरियाणा सरकार बडी पहल करने जा रही है। हरियाणा के जिला रेवाड़ी में जापानी क्रॉस-वेव तकनीक से रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज टैंक बनाए जाएंगे। नगर परिषद की ओर से इस योजना पर करीब 4.43 करोड़ रुपये की लागत खर्च होगीं
बता दे कि रेवाड़ी शहरवासियों को अब वर्षों से चली आ रही जलभराव की समस्या से अब निजात मिलेने वाली है। इसके लिए नगर परिषद की ओर बडा बदलाव करने जा रही है।
नपा की ओर से इस बार मानसून से पहले ही नगर परिषद ने जल सरक्षण को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इस बार लोगों को जलभराव के कारण परेशानियों से राहत मिल सकेगी।
बता दे कि हर साल रेवाड़ी मे होने वाले जलभराव होने से परेशानी का जल्द ही राहत मिलने वाली है। अक्सर जलभराव को लेकर प्रसाशन को जलनिकासी की व्यवस्था करनी पड़ती है। Haryana
दो टैंड जारी: बता दे रेवाड़ी नपा की ओर से रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज टैंकों के निर्माण के लिए दो टेंडर जारी किए हैं। नगर परिषद ने एक टेंडर अनाज मंडी व उसके आसपास क्षेत्रों में वर्षा के दिनों में होने वाले जलभराव को रोकने के लिए जारी किया है।Haryana
इतन होगा खर्च: बताद क फिलहाल इस योजन पर करीब 2.36 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। जबकि इसको लेकर दूसरा टेंडर करीब 2.07 करोड़ रुपये का होगा।Haryana