PM-E-Bus Service Scheme: पर्यावरण को बचाने के लिए करीब डेढ साल पहले शुरू की गई “पीएम-ई-बस सेवा योजना” अब हरियाणा में गति पकडने लगी है। जहां हरियाणा के 5 शहरों में इलेक्ट्रिक बसें पहले ही संचालित थी वही 26 जनवरी 2025 से रेवाड़ी सहित 5 ओर शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी।
जानिए कहां कहां चलेगी इस साल बसें: बता दे कि रोडवेज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हरियाण के 5 ओर शहरों में26 जनवरी से नई इलेक्ट्रिक बसें चलने जा रही हैं। जिनमें हिसार, रोहतक, रेवाड़ी, सोनीपत, अंबाला आदि शहर शामिल है।
बता दे रोडवेज विभाग की ओर से इन इलैक्ट्रिक बसों के रूट पहले ही तय हो गए हैं। इन बसों में न्यूनतम किराया 10 रुपए रहेगा। सबसे अहम बता यह है इन बसों को स्पेशल महिलाओं की सुविधा व सुरक्षा का ध्यान रखते हुए तैयार किया गया है।
विभाग ने बताया कि इन बसो को फ्लोर होने के कारण बुजुर्ग व बच्चे भी इन बसों में आसानी से चढ़ पाएंगे। इन बसों को चलाने के लिए जेबीएम कंपनी ही अपने ड्राइवर देगी, जबकि परिचालक रोडवेज विभाग के होंगे। हालांकि अभी कंपनी परिचालक भी खुद के ही रखने की बात कर रही है, मगर रोडवेज चाहता है कि परिचालक उनके हो।
जानिए कितनी है इस बसों की क्षमता: बता दे ये बसें एक बार चार्ज होने पर करीब 200 किमी. तक चलेंगी। यानि शहर में एक बार चार्ज करके आसानी से पूरे दिन यात्रा करने में सक्षम है। ऐसे मे इन बसों केा बार बार चार्ज करने की जरूरत नहीं है।PM-E-Bus Service Scheme
इस शहरों में चल रही पहले से बसे: बता दे कि हरियाणा के 5 शहरों में यह बसें पहले से चल रही हैं, जिनमें गुरूग्राम करनाल, पानीपत, फरीदाबाद और यमुनानगर शामिल हैं। इस साल 26 जनवरी के बाद हरियाणा के 5 ओर शहरों में यें बसे संचालित हो जाएगी।
ऐसे हरियणा में इलेक्ट्रिक बसे चलने वाले शहरो की संख्या 10 हो जाएगी। हालाकिल योजना के लॉच होने के डेढ साल भी केवल 10 शहरों को कवर करना उंट के मुह में जीरे के समान है। साफ जाहिर है ये योजना कछुआ गति से ही चल रही है।PM-E-Bus Service Scheme
बता दे कि भारत सरकार ने पीपीपी मॉडल पर 10,000 इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती करके बस संचालन को बढ़ाने के उद्देश्य से 16 अगस्त 2023 को “पीएम-ई-बस सेवा योजना” शुरू की थी। उसके बाद से हरियाणा में अब से दस शहरों में बसे चलाई जा चुकी है।
पीएम-ईबस सेवा के वाली ई-बसों की पहुंच सुविधाओं का विवरण
- बस कोड एआइएस 052 और एआइएस 153 के अनुलग्नक V का अनुपालन
- कम गतिशीलता वाले यात्रियों के लिए सीढ़ियाँ, पसंद की सीट और स्थान।
- आसान बोर्डिंग के लिए पिकटोग्राम्स के साथ कम गतिशीलता वाले यात्रियों के लिए यात्री द्वार के पास प्राथमिकता वाली सीटें।
- व्हीलचेयर स्थान को मानक प्रतीकों का उपयोग करके बस के अंदर और बाहर दर्शाया गया है
- दरवाजे के प्रवेश द्वार पर रेलिंग
- 25% बसों में 12 मीटर और 9 मीटर की बसों के लिए व्हील-चेयर चढ़ाने के लिए हाइड्रोलिक लिफ्ट/रैंप तंत्र होगा।
- किसी भी फिसलन से बचने के लिए सुरक्षा अवरोधक प्रणाली जैसे सुरक्षा बेल्ट, हैंड्रिल, पुश बटन, स्टॉप रिक्वेस्ट बटन आदि के साथ अंतर्निहित सुरक्षा मापदंडों के साथ लिफ्टिंग प्लेटफॉर्म।
- यात्री सूचना प्रणाली (पीआईएस)।