Rajasthan: राजस्थान का औद्योगिक एक बडी पहल करने जा रहा है। भिवाड़ी की वायु गुणवत्ता को सुधारने और कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे है। भिवाड़ी में ‘वेस्ट टू एनर्जी मॉडल’ की तर्ज पर कचने से बिजली और कंपोस्ट उत्पादन बनाने पर काम किया जाएगा।
केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को बीड़ा सभागार भिवाड़ी में डॉ. प्रशांत गर्गव, निदेशक (एनसीएपी), पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने भिवाड़ी की वायु गुणवत्ता को सुधारने की बडी पहल करने जा रह है। जिसके तहत भिवाड़ी शहर के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन को सुधारा जाएगा।
भिवाड़ी में कचरे से बिजली और कंपोस्ट उत्पादन जैसी परियोजनाएं न केवल कचरा प्रबंधन का स्थायी समाधान बनेंगी, बल्कि इससे क्षेत्र को स्वच्छ और हरित बनाने में सफलता मिलेगी।
केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत ‘स्वच्छ वायु और नील गगन’ के उद्देश्य पर पूरे देश में काम किया जा रहा है।
कचरे के सेग्रीगेशन सहित कचरे के कलेक्शन हेतु आवश्यक ऑटो टिपर की संख्या का आंकलन कर अतिरिक्त ऑटो टिपर लगाकर कचरा इकट्ठा करना, भिवाड़ी क्षेत्र को विभिन्न क्लस्टरों में विभाजित कर खसरा प्रबंध करना तथा ऑटो टिपर के ट्रिप की संख्या बढ़कर बाजार की छुट्टी के दिन सफाई का विशेष अभियान सहित विभिन्न बिंदुओं पर अपना सुझाव दिया।
बैठक में जिला कलेक्टर किशोर कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा अतुल प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी अश्विन के पंवार, उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, आयुष सहारण, आदित्य शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अमित, नगर परिषद सहायक अभियंता अंकित सहित ठोस कचरा प्रबंधन सहित विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट एवं कंसलटेंट मौजूद रहे।