Haryana: रेवाड़ी पुलिस और गुप्तचर विभाग रेवाडी का बडी सफलता मिली है। रेवाड़ी के गांव सहारणवास स्थित एक ईंट भट्ठे से 17 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। सबसे अहम बात यह है वह यहां पर पिछले 8 साल से रह थे। इतना समय बीतने के बाजवूद प्रशासन को कोई खबर नही थी।
मुखबीर हुए फेल: पिछले एक माह से पुलिस की ओर सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन टीम आज तक तक एक बंग्लादेशी नागरिक को पकडने में कामयाब नही हुई। साफ जाहिर है हमारा खुफिया तंत्र व मुखबीर दोनो की कमजोर है।
बुधवार को हुआ बडा खुलासा: बुधवार को रेवाड़ी पुलिस और गुप्तचर विभाग ने रेड की तो बडा खुलासा हुआ। पुलिस ने पूछताछ की तो वे कोई जबाब नहीं दे पाए। पुलिस इन नागरिकों को हिरासत में लिया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे।
टीम ने संयुक्त कारवाई करते हुए बुधवार को गांव साहरनवास के पास स्थित एक ईंट भट्ठे से सभी 17 बांग्लादेशियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि इन सभी ने करीब 15 साल पहले भारत में घुसपैठ की थी। कई राज्यों से होते हुए करीब चार माह पहले ये रेवाड़ी पहुंचे थे। प्राथमिक जांच में इनके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला है।