Cyber Crime: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में साइबर पुलिस को साइबर गिरोह का पकडने एक बडी सफलता मिली है। एक बैंक कर्मी जोब की आड में साइबर गिरोह से मिलकर ये खेल खेल रहा था। साइबर पुलिस ने बैंक के कर्मचारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करके दो आरोपितों को रिमाड पर लिया है।
जानिए कैसे पकडा गया: बता दे कि पुलिस ने साइबर ठगी के मामले को लेकर 20 जनवरी को एक कार्रवाई की थी। मुखबीर की सूचना पर गुड़ियानी जखाला रोड टी पॉइंट पर नाकाबंदी कर पहले अमित और विशाल को पकड़ा गया। जब दोनो को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो ऐसा खुलासा हुआ कि पुलिस के होश उड गए है।
दोनो ने बताया कि बैंककर्मी नितिन के साथ मिलकर फर्जी खाते खुलवाने की बात कबूली यानि असली मास्टर माइंड तो नितिन है तो बेंक मे नौकरी की आड ये खेल रहा है। इतना ही नितिन ने ऐसे कई लोगो के नाम से फर्जी खाते खोलकर इनके मोबाइल से जोडकर गिरोह को दिए हुए है।
मोटे दामो बेचता था बैंक खाते: पुलिस ने बताया कि नितिन बैंक में कार्यरत है तो भोले-भाले लोगों के फर्जी बैंक खाते खुलवाकर साइबर ठगों को बेच देता था।
ये किए काबू: टीम ने गिरफ्तार आरोपियों में गांव राजियाकी के विशाल, नांगल पठानी का अमित उर्फ बब्बू और झज्जर जिले के ढाणा गांव का नितिन शामिल हैं।
गिरोह को लिया दो दिन को रिमांड: साइबर गिरोह से जुडे तीनों आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना रेवाड़ी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अमित और नितिन को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जल्द ही इस गिरोह से जुडे लगो को खुलासा होगा।