Rewari: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में बदमाशों का कहर नहीं थम रहा हैं। बदमाशों को पुलिस को बिल्कुल भय नहीं है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के गांव रामपुरा व में पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने युवक पर दनादन फायरिंग दी। गनीगत ये रहा कि युवक एक घर में घुस गया जिससे उसकी जान बच गईं
मची अफरा तफरी: बदमाशो न रात को जब दनादन फायरिं की तो गांव में अफरा तफरी मच गई। फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वहां से छह खाली कारतूस बरामद किए है।
जानिए क्या है मामला: पुलिस ने बताया कि कुतुबपुर निवासी गौरव अपने एक साथी के साथ रामपुरा गांव के पास टहल रहा था। तरुण पंडित अपने एक साथी के साथ बाइक पर आया और गौरव पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी ने एक साथ छह फायर किए।
बच गई जान: जैसे ही गौरव पर फायरिंग हुई तो वह बचाव के लिए एक घर में घुस गया, लेकिन वहां से उन लोगों उसे बाहर निकाल दिया। वहां से निकलते ही गौरव इधर-उधर भागता रहा। गनीमत यहीं रही कि उसको गोली नही लगी।
फायरिंग की सूचना मिलते ही एसपी डॉक्टर मयंक गुप्ता, डीएसपी और जिले की तीनों CIA टीम रामपुरा गांव पहुंची। पुलिस को घटनास्थल से खाली कारतूस के खोखे मिले हैं। रामपुरा पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।