Haryana: दक्षिण हरियाणा के लोगो के बडी खुशी खबर है। लंबे समय से AIIMS Rewari में ओपीडी का इंतजार कर रहे लोगो को अब राहत मिलने वाली है। जिला प्रशासन इसको लेकर गंभीर है तथा जल्दी ही ओपीडी शुरू करवाने का आश्वसन मिला है।
डीसी ने AIIMS Rewari किया निरीक्षण: हरियाणा जिला रेवाड़ी में बनने जा रहे देश के 22वें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का उपायुक्त अभिषेक मीणा ने मंगलवार को एम्स परिसर का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने (एम्स) में जल्द से जल्द ओपीडी आरंभ करने तथा निर्माण कार्यों की प्रगति की लेकर समीक्षा की।इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
AIIMS Rewari इस दिन रखी थी आधारशिला: बता दे कि कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एम्स रेवाड़ी की आधारशिला 16 फरवरी 2024 को रखी गयी थी। कुल 203 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले एम्स में 703 विस्तरों वाले अस्पताल भवन के साथ ही 100 सीटों के मेडिकल काॅलेज और 60 सीटों वाले नर्सिंग काॅलेज का भी निर्माण होना है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अस्पताल सेवाओं को आरंभ करने के लिए मूलभूत जरूरत या अन्य किसी समस्या के संबंध में उन्हें अवगत करवाए ताकि उस पर आगामी कार्रवाई की जा सके।
सड़क मार्ग के बीच से गुजर रही रेलवे लाईन पर ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज बनवाने सहित सभी विकल्पों पर चर्चा की गई। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने निर्देश देते हुए कहा कि एम्स में आईपीडी, ओपीडी तथा इमरजेंसी सेवाएं आरंभ करना सरकार की प्राथमिकता है।
सभी आवश्यक कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मैनपावर और रिसोर्सेस में बढ़ोत्तरी कर निर्माण कार्य को तेज गति से पूरा किया जाए। उन्होंने इस मामले में निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की है।
उपायुक्त ने संस्थान में बिजली-पानी, ड्रेनेज जैसी मूलभूत सुविधाओं के अलावा सड़क मार्ग और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के विषय पर भी चर्चा की।AIIMS Rewari
उन्होंने एम्स परिसर में कई स्थानों पर खड़े बिजली के खंभों को भी जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले चरण में अस्पताल भवन और आवासीय भवनों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।AIIMS Rewari
समिति ने किया सघर्ष: रेवाड़ी के गांव माजरा में बनने वाले एम्स को लेकर एम्स सेवा सघर्ष समिति ने इसको लेकर काफी सघंष किया था। काफी विवादा में रहे एम्स की आधारशिला भी काफी विरोध के बाद रखी गई थी।AIIMS Rewari
अभी आधारशिला रखते हुए एक साल बीतने के बाजवूद ओपीडी शुरू नहीं की गई है जबकि आधारशिला रखते हुए कहा कि छह माह के दौरान ही ओपीडी शुरू हो जाएगा। अब देखना यह है कब यहां पर ओपीडी शुरू होगी।AIIMS Rewari
राजस्थान के लोगों को मिलेगा फायदा: बता दे रेवाड़ी में एम्स बनने से दक्षिण हरियाणा और इससे सटे राजस्थान के इलाके के लोगों को लाभ मिलेगा। यहां पर 720 बिस्तरों वाला अस्पताल परिसर 30 बिस्तरों वाला आयुष ब्लॉक, संकाय तथा कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा, यूजी तथा पीजी छात्रों के लिए छात्रावास, रैन बसेरा, गेस्ट हाउस, सभागार आदि सहित कई सुविधाएं होंगी।