Haryana: धारूहेड़ा पुलिस ने द्वारकाधीस सोसायटी के एक युवक को काबू करके उसके पास एक देशी कट्टा बरामद किया है। आरोपित की पहचाान भटसाना के रहने वाले दीपक के रूप में हुई है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी भटसाना को रहने वाल दीपक अवैध हथियार लेकर खडा हुआ है।Haryana
टीम ने उसे काबू करके जब तलासी ली तो उसके पास एक देशी कटृटा व एक कारतूत मिला। पुलिस ने अवैध हथियार बरामद कर लिया तथा उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मेरठ में पकडी फैक्ट्री: स्वॉट टीम ने मिलकर मेरठ में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है। वहीं टीम ने 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन फोटो भेजकर अवैध तमंचों के ऑर्डर लेते थे ।
बाद मे उनको ऑर्डर पर सप्लाई करते थे। पुलिस द्वारा माना जा रहा है कि ये दोनों मिलकर अब तक पश्चिमी यूपी के बाजार में लाखों के अवैध हथियार सप्लाई कर चुके हैं।
हरियाणा व राजस्थान में कुछ दलाल है जो यूपी से सस्ते दामों में हथियार लाकर यहां पर सप्लाई करते है।Haryana
दिल्ली में पकडा गिरोह: दिल्ली पुलिस ने वारदात के इरादे से घूम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है। टीम से एक देसी कट्टा और तीन कारतूस बरामद किए हैं।
बता दे दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव है। विधानसभा चुनाव व गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस ने अपनी गश्त को तेज कर रखा है। ऐसे में किशनगढ़ थाना पुलिस ने मुनिरका में गश्त के दौरान दो युवकों को संदिग्ध हालत में खड़े देखा।
पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे तो उनका पीछा कर पुलिस ने दोनों दबोच लिया। जब उनकी तलाशी ली तो एक केपास देसी कट्टा और कारतूस और दूसरे के पास दो कारतूस मिले