रेवाड़ी: दा अरावली क्लब रेवाड़ी ने कृषि समस्याओं को कृषिमंत्री श्याम सिंह राणा को ज्ञापन सोंपा। इस मौके पर उनके साथ रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव भी मोजूद रहे।
ज्ञापन के माध्यम से क्लब प्रधान यशपाल खोला ने गुरुग्राम मे राजीव चौक व रेवाडी में सब्जी मण्डी के गेट पर प्राकृतिक उत्पादन ब्रिक्री हेतू किसान मण्डी बनाई जाए। रेवाडी मे सरसों आयल मिल व सरसों एक्सिलेन्श सेंटर का काम जल्द शुरु किया जाए।Haryana news
रेवाडी मे कृषि भवन का निर्माण कराने, सभी जिलों मे किसान क्लब को बजट का प्रावधान किया जाएग। ओलावष्टि के नुक्सान का किसानों के खेती की गिरदावरी जल्द की जाए व उचित मुवावजा दिलाया जाए।
इस मौके पर जिला बागवानी अधिकारी डां मनदीप यादव, डां दिपक यादव रेवाडी, डां दिनेश कुमार मृदा विभाग, सत्यबीर मत्सय पालन विभाग, सत्यप्रकाश यादव व डां हरीश पशुपालन विभाग मोजूद रहेHaryana news