गूगल में ‘हू इज हिमानी’ सबसे ज्यादा सर्च हुई
Neeraj chopra wife Himani Mor: हरियाणा के पानीपत में रहने वाले गोल्डन बॉय ओलिंपियन नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से शादी कर ली। शादी की फोटो खूब वायरल हो रही है। हिमाचल प्रदेश में सोलन के रिसॉर्ट में नीरज चोपड़ा व हिमानी की शादी की रस्में हुईं।
नीरज का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत के खंडरा गांव में हुआ नीरज ने चंडीगढ़ के दयानंद एंग्लो वैदिक कॉलेज से ग्रेजुएशन की।
जानिए कोन है हिमानी: नीरज की दुल्हन हिमानी मोर की मां मीना मोर ने बताया कि शादी में सिर्फ परिवार के ही लोगों को बुलाया गया था। दोनों परिवार 7-8 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। हिमानी नेशनल टेनिस प्लेयर रही हैं। दोनों परिवार ने उनकी अच्छी बॉन्डिंग है। इसी के चलते फैमिली फ्रेंडशिप को रिश्तेदारी में बदला गया है।
हिमानी मोर हरियाणा के सोनीपत के गांव लारसौली की रहने वाली हैं। हिमानी स्कूली शिक्षा सोनीपत के उसी लिटिल एंजेल स्कूल से हुई है जहां से भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल पढ़े हैं ।
नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने कहा कि शादी में बाहर के लोगो का आंमत्रित नहीं किया गया था। समय के अभाव में चट मंगनी पट ब्याह किय गया हैं नीरज की शादी सिर्फ लड़का-लड़की के परिवारों के सदस्य शामिल हुए। हिमाचल प्रदेश में सोलन के रिसॉर्ट में 16 जनवरी को नीरज चोपड़ा व हिमानी के फेरे हुए।
फोटो नहीं करेगे शेयर: हालाकि शादी में शामिल हुए मेहमानों के लिए नीरज ने शर्त रखी थी कि कोई फोटो-वीडियो कहीं जारी नहीं करेगा। शादी के बाद नीरज अपनी पत्नी हिमानी के साथ सोनीपत गए । इतना ही कुछ देर बाद ही दोनों अमेरिका रवाना हो गए।
नीरज की दुल्हन हिमानी मोर की मां मीना मोर ने बताया कि शादी में सिर्फ परिवार के ही लोगों को बुलाया गया था। दोनों परिवार 7-8 साल से एक-दूसरे को जानते हैं।
जल्दी शादी: बता दे कि डोनाल्ड ट्रम्प का 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथग्रहण है। इससे पहले सभी विदेशी स्टूडेंट्स को वापस अमेरिका पहुंचना था, इसलिए हिमानी अमेरिका में शादी के बाद लोट आई है।
गूगल में ‘हू इज हिमानी’ सबसे ज्यादा सर्च हुई: बता दे कि नीरज चोपड़ा ने रविवार रात को जैसे ही सोशल मीडिया (X) पर शादी की फोटो शेयर की थीं तो लोग चकित हो गए।
चंद मिनटों में गूगल ट्रेंडिंग में वह टॉप पर आ गए। बडी तेजी से लोगो ने नीरज की पत्नी के बारे में ढूंढने लगे। गूगल पर भी सबसे ज्यादा हू इज हिमानी? सर्च किया गया।