Rajasthan: खैरथल-तिजारा जिले में तिजारा पंचायत समिति में रहे सरपंच का एक महिला के साथ अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही वीडियो महिला के पास पहुंचो तो उसके होश उड गए। महिला ने खैरथल थाने में इसको लेकर मामला दर्ज करवाया है।
महिला का आरोप है कि यह वीडियो फर्जी और एडिटेड करके वायरल किया गया है। महिला का कहना है कि इन लोगों ने मिलकर षड्यंत्र रचा और 16 जनवरी से व्हाट्सएप और फेसबुक पर फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है।Rajasthan
महिला ने थाने में श्किायत देकर कह कि सोशल मीडियो प वीडियो वायरल करने वाले एक युवक का भाई पहले भी इसी तरह के कृत्य में शामिल था । वह तो अब जेल में बंद है। जल्द ही यह आरोपी भी जेल मे जाएंगा। महिला ने पुलिस से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने ओर सोशल मीडिया से वीडियो हटाने की मांग की है।
तिजारा थाना अधिकारी रामनिवास यादव सोशल मीडिया पर इस तरह फोटो वायरल करना गल्त है। मामला दर्ज कर लिया है। कारवाई जारी है।Rajasthan