Haryana News: अब आधुनिक सुविधाओं के साथ जेआरएम इंटरनेशनल स्कूल में Bagless और No Homework को ध्यान में रखते हुये स्कूल में क्लास लगाई जा रही है। जिला रेवाड़ी में पहला बैंग लैस स्कूल की चारो ओर चर्चाए हो रही है।
आपका बच्चा स्कूल जाते वक्त बैग का बोझ ना ढोये, आप चाहते है वह बिना बैग पढाई करे तो फिर इसके लिए कही भटकने की जरूरत नही है। आपके शहर रेवाड़ी में भी ऐसा स्कूल है जो Bagless और No Homework के पढाई करवाता है।
जानिए कहां है Bagless स्कूल: आपको आपको हम स्कूल से रूबरू करवाते है। ये स्कूल रेवाड़ी-नारनौल रोड़ कानुका मोड़ पर स्थित जेआरएम इंटरनेशनल स्कूल है। रेवाड़ी क्षेत्र में पहली बार Bagless, No Homework से यहां पर कक्षाए लगाई जाती है।
। जहाँ बच्चे की पढ़ाई से लेकर खाने-पीने और खेलने जैसे सभी बातों को ध्यान में रखा जायेगा। बच्चे को किताबो के बोझ अगर आप मुक्ति् दिलाना चाहते है तो आपके लिए ये स्कूल सबसे बेस्ट स्कूल हो सकता है।
बता दें कि करीबन 30 वर्षों से JRM Group शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। पिछले साल रेवाड़ी में JRM International School में Bagless, No Homework की कक्षाओ को शुभारंभ किया गया था।
जिसके बाद अब आधुनिक सुविधाओं के साथ जेआरएम इंटरनेशनल स्कूल में Bagless और No Homework को ध्यान में रखते हुये स्कूल में क्लास लगाई जा रही है। पिछले साल काफी बच्चो ने दाखिला तथा इस बार फिर उम्मीद है ओर भी अभिभावक इस ओर आर्कषित होगे।
स्कूल की चेयरपर्सन अंजू रुपेला ने बताया कि काफी वर्षों से वे जेआरएम पब्लिक स्कूल चला रहे है। आज किताबो की बोझ से मुक्ति् के लिए ये स्कूल स्पेशल बनाया गया है।