Haryana crime: रेवाड़ी जिले में चोरियां नहीं रूक रही है। एक बार फिर चोरो ने रेवाड़ी में एक सूने मकान निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात कर डाली।
चोर रेवाड़ी सरस्वती विहार कालोनी से मकान का ताला तोडकर करीब 2 लाखे से ज्यादा नकदी, 5 लाख के जेवरात व बाइक चोरी कर ले गए।
17 जनवरी को हुई वारदात: मॉडल टाउन थाने में दी शिकायत में रामबीर ने बताया कि 17 जनवरी की अपने परिवार के साथ बहादुरगढ़ स्थित ससुराल आया हुआ था । 18 जनवरी उसके किरायेदार धीरेंद्र से उसे चोरी के बारे में अवगत करवाया।Haryana crime
सूचना पाकर जब रामबीर घर लौटने लोटो तो उसकी नींद उड गई। सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से 2 लाख 20 हजार रुपए की नकदी व करीब 5 लाख के जेवरात व बाइक चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।