Haryana News: रेवाड़ी हसला प्रधान Manoj Masani को आकेडा, कापडीवास व गुर्जर घटाल में किया सम्मानित

प्रधानाचार्यों और शिक्षकों ने मनोज मसानी के नेतृत्व में संगठन को और मजबूत बनाने की उम्मीद जताई
धारूहेड़ा: हसला प्रधान मनोज मसानी को स्कूल में स्वागत करते हुए
धारूहेड़ा: हसला प्रधान मनोज मसानी को स्कूल में स्वागत करते हुए

Haryana News: हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन के रेवाडी प्रधान निर्वाचित होने पर मनोज मसानी का विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भव्य स्वागत किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आकेड़ा, कापड़ीवास और गुर्जर घटाल में प्रधानाचार्य और प्राध्यापक साथियों ने उनका सम्मान किया।

धारूहेड़ा: हसला प्रधान मनोज मसानी को स्कूल में स्वागत करते हुए
धारूहेड़ा: हसला प्रधान मनोज मसानी को स्कूल में स्वागत करते हुए

प्रधानाचार्यों और शिक्षकों ने मनोज मसानी के नेतृत्व में संगठन को और मजबूत बनाने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि मनोज मसानी जैसे अनुभवी और समर्पित नेता के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्याओं का समाधान अधिक प्रभावी तरीके से किया जा सकेगा।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने अपने विचार साझा किए और संगठन की आगामी योजनाओं पर चर्चा की। उपस्थित सभी शिक्षकों ने मनोज मसानी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

धारूहेड़ा: हसला प्रधान मनोज मसानी को स्कूल में स्वागत करते हुए
धारूहेड़ा: हसला प्रधान मनोज मसानी को स्कूल में स्वागत करते हुए

इस मौके पर शिवराज,अमीर, अजय,अजीत,वीरेंद्र, योगेश, ललित, प्रवीण गुप्ता, भीमसेन,रामकिशन, विष्णुदत्त, डॉ.सज्जन कौशिक, हरिप्रकाश्, वंदना, किरण, राजेश, लक्ष्मी, रीना, रिमी, सुदेश, मनीषा, नीतू,मंजू, संजू, सावित्री,किरण सैनी,पूनम आदि मोजूद रहे।
धारूहेड़ा: हसला प्रधान मनोज मसानी को स्कूल में स्वागत करते हुए