Haryana News : हरियाण के गुरूग्राम के कस्बा पटौदी को जिला बनाने की मांग को लेकर शीघ्र ही एक शिष्टमंडल हरियाण सरकार कीओर से बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष तथा क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से मिलेगा। इसी मांग को लेकर 25 जनवरी को एक महापंचायत का भी आयोजन किया जाएगा।
बता दे कि पटौदी जटौली मंडी नगर परिषद स्थित रोशन वाटिका जटौली में पटौदी को जिला बनाने की मांग को लेकर कमेटी बनाइ गई। वहा पर आयोजित बैठक मे 25 जनवरी को महापंचायत आयोजित करने का निर्णय लिया।Haryana News
यह बैठक पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष कैप्टन कंवर सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने इस बात पर रोष जताया कि अभी तक नए जिले बनाने को लेकर गठित कमेटी तक पटौदी को जिला बनाने का प्रस्ताव ही नहीं पहुंचाया गया है।
कमेटी ने मिलने की योजना की तैयार: बैठक में निर्णय लिया गया कि पटौदी तथा फरुखनगर खंड की सभी पंचायतों तथा साथ लगते अन्य गांवों से इस विषय को लेकर प्रस्ताव लिए जाएं कि सरकार ग्रेटर गुरुग्राम के नाम से एक नया जिला बनाए जिसका मुख्यालय पटौदी हो। इन प्रस्तावों की प्रतियों के साथ इसको लेकर बनाई कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार तथा स्वयं मुख्यमंत्री से भी मिला जाए।
साथ ही क्षेत्र की विधायक बिमला चौधरी तथा केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से मिलकर मांग की जाए कि वे इस मामले की पैरवी करें तथा इसका प्रस्ताव बनाकर सरकार द्वारा बनाई कमेटी को भेजें। इसके अतिरिक्त सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए 25 जनवरी को अनाजमंडी में एक महापंचायत भी बुलाई जाए। बैठक में महांपचायत को लेकर सदस्यों को जिम्मेदारियों भी सोपी गई।
ये रहे मौजूद: बैठक में पटौदी के पूर्व विधायक रामबीर सिंह, पंचायत समिति पटौदी के पूर्व वाइस चेयरमैन सुनील यादव, कांग्रेसी नेता सुखबीर तंवर, भोड़ाकलां बावनी के अध्यक्ष राजेश चौहान,सरपंच एकता मंच के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, पटौदी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभान सहगल, जिला पार्षद यशपाल फरीदपुर, पूर्व जिला पार्षद भूपेंद्र पलासोली,
सरपंच मनवीर सिंह चौहान, सरपंच रतनलाल, पूर्व सरपंच यजुवेंद्र गोगली, भाजपा नेता सुरेंद्र यादव, टेसवा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव, राधेश्याम मक्कड़, हरभगवान खुराना, सतपाल चौहान, विक्रम लोकरी तथा राहुल उपस्थित रहे।