Rewari News: फिदेडी में गो रक्षक देवेद्र यादव की श्रद्धांजलि सभा आज

रक्तदान महादान, शरीर दान, आंख दान शिविर का शुभारंभ करेगें रेवाड़ी के विधायक
SONU 1

Rewari News: गो-रक्षक देवेंद्र यादव उर्फ सोनू सरपंच के गांव फिदेड़ी में निवास स्थान पर 19 जनवरी को छहमाही, रक्तदान महादान, शरीर दान, आंख दान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी।

 

इसमें साधु, महात्माओं, गो भक्तों, गोरक्षकों, गोशालाओं, विभिन्न संस्थाओं के संचालकों के साथ साथ समाजसेवी व अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे

पुष्पा शास्त्री की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा 1 से 2 बजे आयोजित की जाएगी। मनोज यादव जिला प्रमुख जिला परिषद रेवाड़ी, अनिल राय प्रतिनिधि उप जिला प्रमुख, श्याम चुग उप चेयरमैन नगर परिषद रेवाड़ी, रविंद्र खोला चेयरमैन ब्लॉक समिति रेवाड़ी उपस्थित रहेंगे।

गोरक्षक देवेंद्र की याद में रक्तदान शिविर 19 को
गोरक्षक देवेंद्र की याद में रक्तदान शिविर 19 को

शिविर का शुभारंभ स्वतंत्रता सेनानी जयमल, शहीद संदीप, रेवाड़ी के पहले गो रक्षक देवेंद्र यादव सोनू सरपंच फिदेड़ी के परिवार सदस्य करेंगे। इसमें रक्तदान लेने के लिए राजकीय झज्जर एम्स अस्पताल के डॉक्टरों की टीम आएगी।

रविंद्र आशावादी मूसेपुरिया सामाजिक कार्यकर्ता, संयोजक गो रक्षक देवेंद्र यादव उर्फ सोनू सरपंच सम्मान कमेटी एवं लाल सिंह सरपंच फिदेड़ी ने बताया कि मुख्य अतिथि लक्ष्मण सिंह यादव विधायक रेवाड़ी रहेंगे।