Haryana: धारूहेड़ा के गरीब नगर स्थित नंदू गोशाला में शनिवार को समाजसेवी धीरज यादव सुपुत्र स्वर्गीय रोहतास यादव ने गौशाला में टाइल लगवाने के लिए 1 लाख 11 हजार रुपए आर्थिक सहयोग किया।
समाज सेवी ने यह चैक गोशाला प्रधान रोहित यादव को सोंंपा। बता दे कि गरीब नगर में सात एकड में गोशाला बनाई हुई। गोशाला मे करीब 800 गोवंश है। गोशाला में टाइल बिछाई जानी है। आस पास के लोग गोशाला में खूब सहयोग कर रहे है।