MahaKumbh 2025: कजरारी आखों वाली लडकी के लोग हुए दीवाने, शादी तक के मिल रहे आफर

सुदंर बंजारण की वीडियो ने तो सारे ही रिकोर्ड तोड दिए है।
MAHAKUMBH BANJRAN

 

कजरारे कजरारे तैरा नैना, कितनी सुंदर है तू तेरा क्या कहना ?

MahaKumbh 2025: UP  के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का आगाज हो चुका है। बडी संख्या में लोग अमृत स्नान करने आ रहे है। Mahakumb   कुछ वीडियो भी Viral हो रहे है। अभी हाल मे एक ओर सुदंर बंजारण की वीडियो ने तो सारे ही रिकोर्ड तोड दिए है।

 

कजरारी आखोें वाली लडकी के दीवाने हुए लोग: इसकी कजरारी आंखें और मुस्‍कान के लोग दीवाने हो रहे हैं। लोग उसकी माला कम ले रहे है लेकिन बाते हुए बहुत दिखाई दे रहे है। वह भी सभी का हसं हसं कर जबाब दे रही है। उसने तो पत्रकारो को साफ साफ बता दिया है कि नागा बाबाओ से डरती नहीं है।

जानिए कौन है कजरारी आंखों वाली लडकी: बता दे मध्‍य प्रदेश के इंदौर के पास खरगौन जिले की रहने वाली वर्षा ही कजरारी आखों वाली लडकी है। उसकी खूब वीडियों वायरल हो रही है।

Mahakumbh 2025
लड़की का नाम वर्षा है जो मेंले में घूम-घूमकर साधु-संतों और श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष की मालाएं बेच रही है। वर्षा का इंटरव्‍यू वीडियो वायरल हो रहा है। वह हर किसी का हस हस कर जबाब देती है।

आंखों में सुरमा लगाए हुए बंजारा परिवार की वर्षा की हंसी के लाग दीवाने हो रहे है। इतना ही नहीं बाबा भी उससे इश्क लडाने से पीछे नहीं है। कई बाबाओ ने उसे चैली बनाने की बात की कही तो कईयों ने उसे यह तक कह दिया वे शादी भी करने को तैयार है।

वर्षा का कहना है उसके यह रोज का काम है वह मथुरा, बनारस, खम्भात, हरिद्वार और जयपुर से परिवार रुद्राक्ष लाता हैंं। वह उसकी माला तैयार करके महाकुंभ जैसे धार्मिक मेलों में बेचती है। रोजाना कभी-कभी दो से तीन हजार रुपए तक की कमाई हो जाती है। बता नहीं लोग उसे इस तरह क्यों देख रहे है वह तो कई सालों से माला बेच रही है।

Mahakumbh 2025

बता दे कि महाकुंभ मेले 13 जनवरी से शुरू हुआ था तथा 26 फरवरी तक चलेगा। अनुमान है कि इस बार के महाकुंभ में लगभग एक करोड़ लोग आस्‍था की डुबकी लगाएंगे।

कुंभ मेला शाही स्नान तिथियां 2025 (Maha Kumbh Snan Dates 2025)

13 जनवरी 2025- पौष पूर्णिमा
14 जनवरी 2025- मकर संक्रांति
29 जनवरी 2025- मौनी अमावस्या
3 फरवरी 2025- वसंत पंचमी
12 फरवरी 2025- माघी पूर्णिमा
26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि