Haryana News: अहीरवाल में शिक्षा का अलख जगाने वाले प्रथम MLA की नवनिर्मित स्मारक का किया लोकार्पण

बाबू राव मोहर सिंह रेवाड़ी के अलावा अन्य कई जिलों में शिक्षा का प्रचार प्रसार करने में अहम भूमिका निभाई
Haryana News: अहीरवाल क्षेत्र के प्रथम MLA बाबू मोहर सिंह के नवनिर्मित स्मारक का कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया लोकार्पण
Haryana News: अहीरवाल क्षेत्र के प्रथम MLA बाबू मोहर सिंह के नवनिर्मित स्मारक का कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया लोकार्पण

अहीरवाल क्षेत्र के प्रथम MLA बाबू मोहर सिंह के नवनिर्मित स्मारक का कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया लोकार्पण

Haryana News: उद्योग, वाणिज्य, वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर ने कहा कि हमारे युवा वर्ग को शैक्षणिक क्रांति के ऐसे पुरोधा, प्रखर राजनीतिज्ञ, निष्पक्ष समाजसेवी, दूरद्रष्टा चिंतक के दिखाएं रास्ते पर चलते हुए देश की उन्नति में अपना योगदान देना चाहिए। राव नरबीर सिंह ने प्रतिमा का अनावरण करने के बाद में स्कूल में पौधरोपण भी किया।

 

पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को ज़िले के गांव कंवाली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अहीरवाल क्षेत्र के प्रथम विधायक बाबू मोहर सिंह के नवनिर्मित स्मारक का लोकार्पण किया।

Haryana News: अहीरवाल क्षेत्र के प्रथम MLA बाबू मोहर सिंह के नवनिर्मित स्मारक का कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया लोकार्पण
Haryana News: अहीरवाल क्षेत्र के प्रथम MLA बाबू मोहर सिंह के नवनिर्मित स्मारक का कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया लोकार्पण

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बाबू राव मोहर सिंह रेवाड़ी के अलावा अन्य कई जिलों में शिक्षा का प्रचार प्रसार करने में अहम भूमिका निभाई। वे शैक्षणिक क्रांति के जनक एवं अग्रदूत रहे थे।

गौरतलब है कि बाबू मोहर सिंह अविभाजित पंजाब में पहली बार 1942, दूसरी बार 1946 में विधायक तथा 1954 में एमएलसी रहे। वे अहीरवाल के प्रथम विधायक के अलावा सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली के अहीरवाल क्षेत्र से प्रथम स्नातक भी थे।

लाहौर यूनिवर्सिटी से कानूनी पढ़ाई के बाद उन्होंने अहीरवाल में शैक्षणिक क्रांति की अलख जगाई तथा क्षेत्र में करीव एक दर्जन शैक्षणिक संस्थाएं खुलवायीं। आसपास शिक्षण संस्थान नहीं होने के कारण बेटियों को शिक्षा हासिल करने में काफ़ी कठिनाई होती थी।

इन परिस्थितियों के मद्देनजर उन्होंने ब्रेन हाई स्कूल रेवाड़ी, जुबली अहीर स्कूल रेवाड़ी, श्री कृष्ण हाई स्कूल कंवाली, अहीर कॉलेज रेवाड़ी, जे.बी.टी. सेंटर रेवाड़ी, क्राफ्ट एवं ड्राईंग टीचर सेंटर रेवाड़ी, द्रोणाचार्य कॉलेज गुड़गाँव, श्री कृष्ण हाई स्कूल ढ़ाणा खुर्द हांसी आदि खुलवाने में उल्लेखनीय योगदान।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारे युवा वर्ग को शैक्षणिक क्रांति के ऐसे पुरोधा, प्रखर राजनीतिज्ञ, निष्पक्ष समाजसेवी, दूरद्रष्टा चिंतक के दिखाएं रास्ते पर चलते हुए देश की उन्नति में अपना योगदान देना चाहिए। राव नरबीर सिंह ने प्रतिमा का अनावरण करने के बाद में स्कूल में पौधरोपण भी किया।

Haryana News: अहीरवाल क्षेत्र के प्रथम MLA बाबू मोहर सिंह के नवनिर्मित स्मारक का कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया लोकार्पण
Haryana News: अहीरवाल क्षेत्र के प्रथम MLA बाबू मोहर सिंह के नवनिर्मित स्मारक का कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया लोकार्पण

उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीर होना पड़ेगा। हमें कागज की बर्बादी को रोकना होगा ताकि पेड़ों की कटाई कम से कम हो। शादियों में छपने वाले कार्डों की जगह आमजन को ऑनलाइन निमंत्रण देने चाहिए। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत उन्होंने स्वयं अपने घर की शादी में ऑनलाइन निमंत्रण देकर की थी।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूल में जल्दी स्टाफ की कमी पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की कम होती संख्या एक चिंता का विषय है। इसको लेकर सरकार गंभीर है और लगातार इस दिशा में सुधार किया जा रहा है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने विद्यालय में विभिन्न कार्यों के लिए 21 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। इस दौरान उनके साथ ममता यादव एचपीएससी सदस्य, जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया, अनिल यादव प्रधानाचार्य व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।