Rewari news: धारूहेड़ा के सोहना रोड पर एक निजी बस की चपेट में आने से ट्रक चालक घायल हो हो गया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में ट्रांसपोटर नवीन ने बताया कि यूपी के मिरजापुर के गांव महईया के रहने वाला ड्राईवर अरविंद उसका ट्रक लेकर बावल जाना था। उसे सोहना रोड पर सर्विस लाईन पर ट्रक को खडा करके सडक पार करते समय गल्त दिशा से आ रहे निजी बस ने उसे टक्कर मार दी।
उसे घायल होने पर Bhiwadi भर्ती करवाया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली रैफर कर दिया गया हैं। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।