Weather: मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट, जानिए कल कैसा रहेगा हरियाणा में मौसम

मौसम विभाग ने एक बार फिर पहाड़ो में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
Weather on January 15 इन राज्यों में फिर बिगड़ेगा मौसम, जानें कल कहाँ होगी बारिश

Weather: उत्तर भारत और मध्य भारत के पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। इतना ही कोहरे व बारिश ने इसको ओर भी प्रचंड बना दिश है। मौसम विभाग ने एक बार फिर पहाड़ो में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी है। यानि मौसम अभी ओर भी ज्यादा​ बिगडने वाला है।

 

मौसम विभाग ने बताया कि मौसम मे तेजी से बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा, दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते अभी आगे तीन चार दिन ओर बारिश होगी।

 

मौसम विभाग ने बतया कि हरियाणा, दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व मध्य प्रदेश के शहरो में अगले तीन चार दिनों तक बारिश होने के आसार हैं। इतना ही कहीं कहीं तक तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।

Haryana Weather: घने कोहरे ने कई शहरों को ढक लिया, 19 जनवरी तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा

कल जानिए कैस रहेगा मौसम: मौसम विभाग ने बताया कि कल यानि 17 जनवरी से मौसम की गतिविधियों में सुधार होने की उम्मीद है। हालांकि, यह सुधार लंबे समय तक नहीं टिकेगा। दो दिन के बाद फिर मोसम मे बदलाब होगा ओर बारिश की संभावना है।

फिर बदलेगा मौसम: मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले समय में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश , एनसीआर व मध्य प्रदेश में अगला बारिश का दौर 20 जनवरी से शुरू होकर 23 जनवरी तक जारी रहेगा। मौसम विभाग का कहना है इस दिनों कुछ ज्यादा ही मौसम प्रभावित होगा।

इस दौरान पंजाब के कुछ हिस्सें, हरियाणा का अधिकांश क्षेत्र और पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी। इस बारिश का प्रभाव बहुत भारी और ज्यादा होगा।Weather

 

मौसम विभाग ने बताया कि अब आगे बारिश के साथ कोहरे का भी कहर रहेगा। दो ​ दिन बारिश का प्रसार मुख्य रूप से प्रेरित परिसंचरण के कारण होगा, जबकि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव सीमित रहेगा।