हेरोइन जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार, कार भी जब्त
Haryana crime: हरियाणा पुलिस को बुधवार को बडी सफलता मिली है। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ रुपए कीमत की हेरोइन जब्त की है। टीम ने तीन तस्करो को गिरफ्तर करके उसकी कार व हेरोजन जब्त कर ली है।
ढूंढते ढूंढते आ गए पसीने: तावडू सीआईए प्रभारी एसआई महेंद्र कुमार को मुखबीर से सूचना मिली थी तस्कर मुमताज उर्फ सिनम, आसिफ और आजाद नामक तीन युवक स्कॉर्पियो में नशीला पदार्थ लेकर सोहना की ओर से आ रहे हैं।Haryana crime
नाकाबंदी करके रूकवाया: टीम ने सूचना के आधार पर रोजका मोड पर नाकाबंदी की गई। जब आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे, तब उन्हें काबू कर लिया गया। टीम ने सारी कार को खंगाल दिया लेकिन हेरोइन नही मिली।
जानिए कैसे पकडे गए: पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो वे घबरा गए। पुलिस ने कहा हमें पता चल गया है। या तो आप बता तो नही तो रिमांड लिया जाएगा। ऐसे मे वे डर गए। बता दे कि बदमाशों ने हेरोइन हैंड ब्रेक के नीचे छिपाई हुई थी।
बता ने ही पहली बार नशा तस्करों से इतनी बडी मात्रा में मादक पदार्थ जबत किया है। थाना रोजकामेव पुलिस की तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैHaryana crime