Haryana News: झाडली पावर प्लांट से किया था सामान चोरी, बेचने आया तो रेवाड़ी पकडा गया

यातायात पुलिस ने नाईवाली चौक पर वाहनों की चैकिंग के दौरान एक रिट्ज गाड़ी से रेलवे से चोरी किए सामान सहित एक आरोपी को काबू
झाडली पावर प्लांट से किया था सामान चोरी, बेचने आया तो रेवाड़ी पकडा गया
झाडली पावर प्लांट से किया था सामान चोरी, बेचने आया तो रेवाड़ी पकडा गया

ट्रैफिक पुलिस ने चोरी सामान सहित एक आरोपी को किया काबू, दो आरोपी फरार
Haryana News:  यातायात पुलिस ने नाईवाली चौक पर वाहनों की चैकिंग के दौरान एक रिट्ज गाड़ी से रेलवे से चोरी किए सामान सहित एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान नया गांव जाटो वाला निवासी रिंकू के रूप में हुई है।

बता दे कि रेवाड़ी नाईवाली चौक पर ट्रैफिक पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक रिट्ज गाड़ी बस स्टैंड से नाईवाली चौक की ओर आ रही थी। पुलिस ने गाड़ी को रोकने के लिए इशारा किया, तो उसमें सवार तीन व्यक्ति उतरकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए एक व्यक्ति को मौके पर ही काबू कर लिया।Haryana News

यूं हुआ खुलासा: पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें रेलवे लाइन का टुकड़ा, दो फिश प्लेटें, एक लोहा राड, युकट नट, आयरन बिस्कुट व चार रेलवे का लोहे का स्क्रैप मिले।

कार चालक रिंकू ने बताया कि उसकी दोस्ती उसके गांव के दीपक व अमित से है। आरोपित दीपक एकेआई इन्टरप्राईजेन प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी झाडली पावर प्लांट में में रेलवे मैटेनेन्स डिपार्टमेर्ट में हैल्पर की नौकरी करता है । ये सामान दीपक ने पावर प्लांट से चोरी किया था।

बेचने आए तो पकडे गए: तीनो मिलकर इस सामान को किसी कबाडी को बेचने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने कार चालक व चोरी मे संलिप्त आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है।