सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया क्यों बनी साध्वी ?
Maha Kumbh : महाकुंभ 2025 में पहुंची साध्वी की विडियों वायरल हो गई है। हर तरफ चर्चा है हर्षा रिछारिया साध्वी बन गई हैं। सबसे सुदंर साध्वी की वीडियो खूब देखी जा रही है।
बता दे कि प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ (Mahakumbh) की शुभारंभ हो गया है। पहले स्नना 14 जनवरी को हुआ। इससे पहले करीब एक करोड लोग वहा पर पहुंच चुके है। महाकुंभ में साधुओं और भक्तों तांता लगा हुआ है।
कुंभ में देश विदेश से श्रऋालुओ के साथ कई स्थानों से के बाबा भी पधार रहे है। महात्माओं के ऐसे रूप-रंग दिखते हैं कि लोग सोंच में पड़ जाते हैं। कोई छोटी उम्र को तो बजुर्ग बाबाओं की लीला देखकर लेकर मंत्र मुगध हो रहे है। इतना ही महाकुभं पर जमकर रील वायरल हो रही है। कुभा के मेले मे एक महिला साध्वी की ऐसे वीडियो वायरल (Harsha Richhariya) की सब ही चौक गए।
सोशल मीडिया पर सुदंर साध्वी की वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे है। महाकुंभ में वो रथ पर सवार होकर पहुंचीं। माथे पर तिलक लगाया था, फूलों की माला पहनी फोटो भी खूब शेयर की जा रही है।
https://www.instagram.com/reel/DEpu6ZTStQl/?utm_source=ig_embed&ig_rid=64b81bc2-f135-4146-a8dd-c475e0f3d67b
हर्षा ने बताया कि वो 2 साल से साध्वी हैं। हर्षा ने महाकुंभ से कई सारे फोटो और वीडियोज शेयर किए हैं।